क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तत्काल हो या प्रीमियम तत्काल टिकट, IRCTC की पंगू वेबसाइट पर है दलालों का कब्जा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार को सत्ता में आये एक साल होने को जा रहे हैं। वहीं रेलवे की खस्ता हाल को सुधारना इस सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी और मोदी सरकार ने चुनाव से पहले दावा किया था कि रेलवे टिकट बुकिंग प्रणाली हर हाल में बेहतर होगी। लेकिन आज हम आपको तत्काल टिकट बुकिंग की हकीकत से रूबरू करायेंगे।[जानिये कैसे 30 सेकेंड में बुक करें तत्काल टिकट]

हाल ही में तत्काल टिकटों के बेहतर बुकिंग के लिए प्रीमियम तत्काल की सुविधा शुरु की गयी थी जिसमें यात्रियों को तत्काल की अपेक्षा अधिक किराये का भुगतान करके टिकट बुक करने की सुविधा प्राप्त होती थी। मोदी सरकार ने हाल ही में तत्काल टिकट की बुकिंग की पूर्व सीमा दो से घटा कर एक दिन कर दी थी ताकि दलालों के प्रकोप से यात्रियों को बचाया जा सके।

अब ट्रेन में नहीं हो सकेंगे रात में फोन या लैपटॉप चार्ज

लेकिन गौर करने वाली बात है कि तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे खुलती है। लेकिन जब आप टिकट बुकर करेंगे तो आपको बार-बार यह लिख कर आयेगा कि दिस साइट इस करेंटली नॉट रीचेएबल प्लीज ट्राई लेटर यानि यह साइट अभी उपलब्ध नहीं है कृप्या थोड़ी देर बार प्रयास करें।

साइट पर आप चाहे तत्काल के विकल्प को चुनें या फिर प्रीमियम तत्काल की श्रेणी को बुक करें दोनों ही स्थिति में आपको साइट यही कहेगा कि थोड़ी देर बार प्रयास करें। ऐसे में जब पांच मिनट गुजर जाते हैं तो 10 बजकर पांच या आठ मिनट पर सारे टिकट बुक हो चुके होते हैं। ऐसे में जिस कदर दलालों ने आईआरसीटीसी की साइट पर अपना कब्जा कर रखा है उससे रेल मंत्रालय निपटने के लिए अभी भी तैयार नहीं है।

ऐसे में यात्रियों के लिए नयी सुविधाएं शुरु करने की बात कहने वाला रेल मंत्रालय पहले वर्तमान स्थिति को ही सुधार ले तो यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा राहत की बात वही होगी।

महज 4 मिनट मे खत्म हो जाती हैं तत्काल व प्रीमियम तत्काल के टिकट

महज 4 मिनट मे खत्म हो जाती हैं तत्काल व प्रीमियम तत्काल के टिकट

यात्रा के 24 घंटे पहले तत्काल टिकट व प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग शुरु होती है लेकिन महज कुछ मिनटों में दोनों ही श्रेणी की टिकटें बुक हो जाती है।

10.04 पर साइट काम नहीं करती

10.04 पर साइट काम नहीं करती

तत्काल टिकटों की बुकिंग 10 बजे शुरु होती है लेकिन बड़ी मुश्किल से आप साइट पर लॉग इन करने में सफल होते हैं। वहीं लॉगइन करते ही साइट काम करना बंद कर देती है।

1 मिनट के अंदर आपका सेशन खत्म हो जाता है

1 मिनट के अंदर आपका सेशन खत्म हो जाता है

जैसे-तैसे आप आईआरसीटीसी की साइट में लॉगइन कर पाते हैं उसके सिर्फ एक मिनट के भीतर साइट आपका सेशन खत्म कर आपको लॉगआउट कर देती है।

महज 8 मिनट में टिकट खत्म हो जाते हैं

महज 8 मिनट में टिकट खत्म हो जाते हैं

एक बार आपको जैसे ही आईआरसीटीसी की साइट लॉगआउट करती है उसके बाद जब आप लॉगइन करते हैं तो सारी टिकटें बुक हो चुकी होती है। ऐसे में ना सिर्फ तत्काल बल्कि प्रीमियम टिकटों की बुकिंग भी फुल हो चुकी होती है।

Comments
English summary
Biggest issue while booking Tatkal ticket is still an issue for the railway ministry, brokers are still doninating the lame website of IRCTC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X