क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरमेहर को छोड़िए, देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले इस जांबाज को है आपकी दुआओं की जरूरत

23 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में इंडियन आर्मी की 44-राष्‍ट्रीय राइफल्‍स (आरआर) यूनिट की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों ने हमला किया था। हमले में मेजर अमरदीप सिंह चहल बुरी तरह से जख्‍मी हो गए।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 23 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में इंडियन आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर एक आतंकी हमला हुआ था। आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए तो वहीं मेजर अमरदीप सिंह चहल गंभीर रूप से घायल हो गए। मेजर अमरदीप इस समय दिल्‍ली के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्‍पिटल में भर्ती हैं।

मेजर अमरदीप के कोर्समेट्स हैं दुखी

दुख की बात है कि जिस दिन शोपियां में आतंकी हमला हुआ उसके 24 घंटे बाद रामजस कॉलेज का विवाद शुरू हो गया। शहीद कैप्‍टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर सिंह इस विवाद में सामने आईं और उनका पिछले वर्ष का एक वीडियो भी सामने आया। गुरमेहर इस वीडियो में कहती नजर आ रही थीं कि उनके पिता को पाकिस्‍तान ने नहीं लेकिन युद्ध ने मारा। मेजर अमरदीप के कुछ कोर्समेट्स ने हमें बताया कि उन्‍हें इस पूरे विवाद से काफी धक्‍का पहुंचा है। मेजर अमरदीप एक जिंदादिल ऑफिसर हैं और उनके दोस्‍त उन्‍हें काफी प्‍यार करते हैं।

सिर में लगी है गोली

सिर में लगी है गोली

मेजर अमरदीप के सिर में गोली लगी थी। उन्‍हें श्रीनगर से एयरलिफ्ट करके दिल्‍ली लाया गया है। उनकी पत्‍नी और उनके भाई अस्‍पताल में उनके साथ हैं। मेजर अमरदीप को वेंटीलेशन पर रखा गया है और अगले 10 दिनों तक उनकी स्थिति पर बराबर नजर रखी जाएगी।

पांच सैनिक जख्‍मी तीन शहीद

पांच सैनिक जख्‍मी तीन शहीद

इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए और पांच सैनिक जख्‍मी हैं। पांच में से दो ऑफिसर हैं। जहां एक ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश झा की स्थिति सामान्‍य है तो अमरदीप जिंदगी के साथ संघर्ष कर रहे हैं। गोली लगने के तुरंत बाद मेजर अमरदीप को श्रीनगर के बेस अस्‍पताल ले जाया गया था।

44 आरआर की टीम थी पेट्रोलिंग पर

44 आरआर की टीम थी पेट्रोलिंग पर

शोपियां का आतंकी हमला 23 फरवरी को रात दो बजे हुआ जब इंडियन आर्मी के 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की टीम पेट्रोलिंग पर थी। टीम सर्च ऑपरेशन करके लौट रही थी। हमले को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने अंजाम दिया था। हमले में तीन जवान लांस नायक गईमोउद्दीन, केरल के श्रीजीत और राजस्‍थान के करौली के विकास सिंह गुर्जर शहीद हो गए थे।

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने की अपील

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने की अपील

पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर अपने फैंस से अपील की कि वे मेजर अमरदीप के लिए प्रार्थना करें। इसके अलावा रिटायर्ड आर्मी वेटरन मेजर गौरव आर्या ने भी मेजर अमरदीप के लिए दुआंएं मांगी हैं।

दिल्‍ली में नारे कश्‍मीर में पत्‍थरबाजी

दिल्‍ली में नारे कश्‍मीर में पत्‍थरबाजी

कई बार एनकाउंटर में पत्‍थरबाजी की वजह से आतंकियों को भागने में मदद मिल रही है। आंकड़ो के मुताबिक एनकाउंटर के समय होने वाली पत्‍थरबाजी की वजह से अब तक करीब 25 आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए हैं। 14 फरवरी को भी बांदीपोर में एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद हंदवाड़ा में भी एक आतंकी हमला हुआ और यहां पर मेजर सतीश दाहिया शहीद हो गए था।

Comments
English summary
Forget Gurmehar Kaur and pray for Major Amardeep Singh badly injured in Shopian Terror attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X