क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुधर रही है भारत की छवि, पिछले साल से 11.3 फीसदी ज्यादा आए पर्यटक

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के मासिक अनुमानों का संकलन करता है। इसी तरह पर्यटन मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से प्राप्त विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) का संकलन करता है। फरवरी, 2016 के दौरान एफटीए और एफईई से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं।

Foreign tourist arrivals in India rose 11% in February

विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)

  • फरवरी, 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 8.47 लाख का रहा, जबकि फरवरी 2015 में यह 7.61 लाख और फरवरी 2014 में 7.56 लाख था। फरवरी, 2015 की तुलना में फरवरी 2016 के दौरान इसमें 11.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
  • 9.0 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जनवरी-फरवरी 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 16.91 लाख का रहा, जबकि जनवरी-फरवरी 2015 में जनवरी-फरवरी 2014 के मुकाबले इसमें 2.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी और यह एफटीए आंकड़ा 15.52 लाख का था।
  • शीर्ष 15 स्रोत देशों में फरवरी, 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (12.96%) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः अमेरिका (12.94 फीसदी), ब्रिटेन (12.45%), कनाडा (4.71%), श्रीलंका (3.89 %), जर्मनी (3.51%), फ्रांस (3.86 %), मलेशिया (3.34%), चीन (3.08%), रूसी संघ (3.07%), ऑस्ट्रेलिया (2.69%), जापान (2.37%), थाईलैंड (2.28 %) नेपाल (1.69%) और अफगानिस्तान (1.65%) का रहा।
  • शीर्ष 15 पोर्टों में जनवरी, 2016 के दौरान एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (32.33 फीसदी) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई एयरपोर्ट (17.24%), चेन्नई एयरपोर्ट (7.33%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (6.98%), बेंगलुरू एयरपोर्ट (5.66 %), गोवा एयरपोर्ट (4.52%), कोलकाता एयरपोर्ट (4.21%), हैदराबाद एयरपोर्ट (2.69%), कोच्चि एयरपोर्ट (2.65%), अहमदाबाद एयरपोर्ट (2.18%), गेडे रेल (2.00 %), सोनौली लैंड चेक पोस्ट (1.58 %) त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.48%), अमृतसर एयरपोर्ट (1.44%) और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट (1.27%), का रहा।

रुपए व डॉलर के लिहाज से भारत में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई)

  • फरवरी 2016 के दौरान एफईई 13,627 करोड़ रुपए की रही, जबकि यह फरवरी 2015 में 11,642 करोड़ रुपए और फरवरी 2014 में 11,510 करोड़ रुपए थी।
  • फरवरी 2016 के दौरान रुपए के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर फरवरी 2015 के मुकाबले 17.1 फीसदी रही, जबकि फरवरी 2014 के मुकाबले फरवरी, 2015 में वृद्धि दर 1.1 फीसदी आंकी गई थी।
  • जनवरी- फरवरी, 2016 के दौरान रुपये के लिहाज से एफईई में 15.0 फीसदी की वृद्धि के साथ 27,296 करोड़ रुपये की वृद्धि रही जबकि जनवरी- फरवरी, 2014 के मुकाबले इसमें जनवरी- फरवरी, 2015 में 2.5 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 23,742 करोड़ रुपये रही थी।
  • फरवरी, 2016 के दौरान डॉलर के लिहाज से एफईई 1.966 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा जो फरवरी, 2015 में 1.877 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और फरवरी, 2014 में यह 1.849 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा था।
  • अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई में फरवरी 2015 के 6.3 प्रतिशत की तुलना में इसमें फरवरी, 2016 के दौरान 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
  • जनवरी-फरवरी 2016 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई की वृद्धि दर 4.028 अरब डॉलर के साथ 5.4 फीसदी रही जो जनवरी-फरवरी 2014 की तुलना में जनवरी-फरवरी 2015 में 2.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.822 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही थी।
Comments
English summary
More foreign tourists visited India in February 2016 as against February 2015. The earnings from these tourists also rose, according to the Indian government data.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X