क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा में बहुत देखी बिकनी, बवाल भी पढ़ा अब इतिहास पढ़ लें

Google Oneindia News

bikini-first-time-girl
बेंगलोर (अनिल कुमार)। गोवा सरकार में मंत्री व भाजपा के नेता जिस 'बिकनी' को लेकर बवाल पे बवाल मचा रहे हैं, प्रमोद मुथालिक तंग कपड़े न पहनने के लिए बोल रहे हैं तो लोक निर्माण मंत्री महिलाओं को समुद्र तट पर 'बिकनी' पहनकर नहाने औऱ मौज मस्ती न करने की फतवा रूपी हिदायत दे रहे हैं। दरअसल, महिलाओं को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे संसार में पुरुषों के ही समान अधिकार प्राप्त हैं। वो क्या पहने व क्या खाएं, इस पर पुरुष को प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। बल्कि चौकाने वाला तथ्य तो यह है कि महिलाओं को खूबसूरत व सेक्सी बना देने वाली 'बिकनी' से पहली बार दुनिया का परीचय एक पुरुष ने ही कराया था। आखिर किसने बनाई थी पहली बार 'बिकनी' उसे कैसे एक मशहूर पहनावे के रूप में आज भी जाना जाता हैः

इसी माह हुआ था बिकनी का अविष्कार और इसलिए

क्या आपको पता है 'बिकनी' का अविष्कार यानि डिजाइन भी इसी महीने हुआ था। 5 जुलाई के दिन। इसका अविष्कार करने वाले एक पुरुष डिजाइनर थे लुइस रियर्ड । जो पेरिस में रहते थे। लुइस काफी समय से एक ऐसी पोशाक बनाना चाहते थे जो हर महिला को पसंद आए और खूबसूरती में चार चांद लगा दे। लुइस अपनी कितने सालों की मेहनत के बाद थक-हारकर पेरिस के मशहूर मोलिटर नाम के एक स्विमिंग पूल के पास जाकर बैठ गए।

यही वो स्विमंग पूल था जहां पर उन्हें यह आइडिया आया था कि उनका ड्रीम डिजाइन क्या हो सकता है। यहां पर डिजाइनर लुइस अपने डिजाइन के बारे में सोचते हुए इस नतीजे पर पहुंचे थे कि यदि स्विमिंग पूल से महिला मॉडल नहाकर निकलेगी तो उसकी पोशाक क्या होनी चाहिए, इस दृश्य को ध्यान में रखकर उन्होंने बहुत ही छोटे आकार का स्विमसूट तैयार किया था। लेकिन अब उन्हें इस डिजाइन पर संशय था, अब उन्हें एक ऐसी पहली सुंदरी की तलाश थी जो इस स्विमिंग सूट को पहने।

इस सुंदरी ने पहनी थी पहली बार बिकनी

आखिरकार लुइस को मिचेलिन बर्नादिनी नाम की एक मॉ़डल पेरिस के एक डांस बार में डांस करते हुए मिली। जिसको लुइस ने डिजाइन की गई बिकनी को पहनकर शूट करने का ऑफर दिया। और झट से मिचेलिन ने इसे स्वीकार भी कर लिया था। जिसके बाद लुइस ने मिचेलिन को बिकनी पहनाकर पेरिस के उसी मशहूर मोलिटर नाम के स्विमिंग पूल पर शूट किया और तभी से दुनिया के बाजार में बिकनी खुमार छा गया।

क्या था इसका पहला नाम

लुइस ने जब इसको डिजाइन किया तो इसको उन्होंने दुनिया के सबसे छोटी पोशाक के रूप में पुकारा। लेकिन इसके बाद लुइस के साथियों ने इसका नाम रखने के लिए तो तब लुइस ने इसे दुनिया की सबसे छोटी पोशाक बताते हुए कहा कि यह बिकनी कहलाएगी।

लुइस से हजारों महिलाओं ने अपनी बाते खतों के जरिए शेयर की थीं

लुइस ने जब फ्रांस में बिकनी को मिचेलिन को पहनाकर लॉंच किया तो यह जल्द ही दुनिया के पत्र पत्रिकाओं में छा गई । जिसको देखकर दुनिया भर से पुरुषो ने ही नहीं बल्कि कई महिला फेंस ने उनके इस डिजाइन की सराहना की। एक आंकड़े के मुताबिक डिजाइनर लुइस को बिकनी को लॉंच करते ही कुछ दिनों में ही पचास हजार खत मिले थे, जिसमें से ज्यादातर उन्हें महिलाओं की ओर से लिखे गए थे। इसमें महिलाओं ने बहुत सी बातें शेयर की थीं।

Comments
English summary
First time in the world, Louis Reard designed bikini on 5th july in Paris.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X