क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exclusive Interview में एमएस धीर ने किये केजरीवाल पर कई खुलासे

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (अंकुर कुमार श्रीवास्‍तव)। समाज सेवा के खातिर दो बार राष्‍ट्रपति पदक से सम्‍मानित हो चुके, आम आदमी पार्टी के बैनर तले पहली बार दिल्‍ली के जंगपुरा इलाके से विधायक चुने गये और दिल्‍ली विधानसभा के पूर्व स्‍पीकर मनिंदर सिंह धीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। उन्‍होंने आम आदमी पार्टी पर पीठ पीछे राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि अरविंद केजरीवाल की करतूतों से ही उनकी पार्टी की छवि खराब हुई है।

MS Dhir Exclusive Interview
वनइंडिया को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में एमएस धीर ने कहा कि उन्‍हें आम आदमी पार्टी में लोकतंत्र नजर नहीं आता। उन्‍होंने केजरीवाल के सिद्धातों पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां काम नहीं हुआ वहां पार्टी को अधिकार है, लेकिन मैंने बहुत काम किया फिर भी पीठ पीछे राजनीति हुई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गलत तरीके से काम कर रहे थे और जब मैंने इसकी शिकायत केजरीवाल जी से की तो उन्‍होंने इसे अनसुना कर दिया।

एमएसी धीर से जब ये पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने 'आप' की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी का हाथ थामा है तो उन्‍होंने कहा कि 'मैने कभी आम आदमी पार्टी से टिकट की मांग नहीं की है इसलिए टिकट काटे जाने का सवाल ही नहीं उठता है'। इतना कहा कि बाद उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि मैंने ऐसा पीएम पहले नहीं देखा। दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में मोदी आंधी चलने के सवाल पर धीर ने जवाब दिया और कहा कि मोदी को देश और विदेश हर जगह के लोग पसंद कर रहे हैं ऐसे में दिल्‍ली चुनाव में मोदी की लहर अन्‍य पार्टियों को धाराशाही कर देगी। आईए एमएस धीर से हुए खास मुलाकात के कुछ खास पहलुओं पर विस्‍तार से चर्चा करते हैं।

सीबर और पानी की समस्‍या को दूर कर दिया

बतौर विधायक अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए धीर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पानी और सीबर की बहुत समस्‍या थी। विधायक बनने के बाद उन्‍होंने सबसे पहले पानी और सीबर की समस्‍या को दूर किया। उन्‍होंने कहा कि वो अपनी तरफ से जनता की सेवा पूरे दमखम से करते हैं। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में विधानसभा भंग होने के बाद भी लोग उनके दफ्तर आते हैं और मैं हर संभव कोशिश करता हूं कि उनकी समस्‍या को दूर कर सकूं।

मैं शुरु से भाजपा में रहा हूं और जनता की सेवा करता रहा हूं

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात पर एमएस धीर ने कहा कि मैं शुरुआती दिनों से ही भाजपा के साथ रहा हूं। मैंने जनता की सेवा को हमेशा प्राथमिकता दी है। मैं बीच में आम आदमी पार्टी में चला गया लेकिन अब फिर अपने घर वापस लौट आया हूं।

विदेशो में भी केजरीवाल से खफा हैुं उनके समर्थक

एमएस धीर ने कहा कि मैं अभी कुछ दिनों पहले पेरिस और लंदन गया था। वहां मैंने आम आदमी पार्टी के समर्थकों से मुलाकात की। उन लोगों ने कहा कि केजरीवाल ने इस्‍तीफा देकर हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया है। एक सच्‍चाई से रूबरू कराते हुए धीर ने कहा कि पिछले चुनावों में विदेश में रह रहे 'आप' के समर्थक दिन में 10 बार अपने गांव फोन करते थे और वहां के लोगों से झाडू पर वोट देने की अपीन करते थे। लेकिन केजरीवाल के इस्‍तीफा देने से वो इतने आहत हैं कि उनका कहना है कि अब वो पार्टी में फंड भी नहीं देंगे।

विधानसभा चुनाव में 10 सीट भी नहीं मिलेगी 'आप' को

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कायराना करतूतों के चलते इस विधानसभा चुनाव में उन्‍हें मुंह की खानी पड़ेगी। पिछले चुनाव में उन्‍हें 28 सीट तो मिल गई थी मगर इस विधानसभा चुनाव में उन्‍हें 10 सीट भी नहीं मिलेगी। खास बातचीत में एमएस धीर ने कहा कि देश के साथ ही साथ दिल्‍ली की जनता भी अरविंद केजरीवाल की सच्‍चाई जान चुकी है। जनता को आभास हो चुका है कि केजरीवाल किसी सिस्‍टम को बदलने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए चुनावी मैदान में आए हैं।

केजरीवाल की इस्‍माइल बहुत अच्‍छी है

अरविंद केजरीवाल के बारे में एक अच्‍छी बात पूछे जाने पर एमएस धीर ने कहा कि उनकी इस्‍माइल सबसे अच्‍छी है जो किसी का भी मन मोह लेती है।

Comments
English summary
Maninder Singh Dhir, the former Speaker of Delhi Assembly, recently resigned from AAP and joined the BJP. In an interview to OneIndia, Dhir spoke at length about reasons to part ways with AAP, his political journey so far and also told about his plans for the upcoming assembly polls in Delhi after joining the saffron party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X