क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व PM मनमोहन सिंह ने बीच में छोड़ दी थी प्री-मेडिकल पढ़ाई, बेटी दमन का खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक ओर जहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर विपक्ष ने 'मौन' नेता की छवि पेश की वहीं उनकी बेटी ने एक किताब लिखकर कई अनसुलझे-अनकहे-अनसुने-अनदेखे राज खोल दिए हैं। डॉ. सिंह की पुत्री दमन सिंह ने अपनी पुस्तक ‘स्ट्रिक्टली पर्सनल: मनमोहन एंड गुरशरण' में वो खुलासे जो हैं थोड़े खेट्टे, थोड़े मीठ-

manmohan singh daughter
  • अपने पिता की हार्दिक इच्छा पर मनमोहन सिंह ने प्री-मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था, लेकिन उन्होंने कुछ महीने बाद इंट्रेस्ट ना आने पर वह पढ़ाई छोड़ दी।
  • दमन अपने पिता को विनोदी व जिंदादिल व्यक्ति मानती हैं और कहती हैं कि उनका हास्यबोध बेहद अच्छा है।
  • अप्रैल 1948 में सिंह ने अमृतसर के खालसा कालेज में दो वर्ष के एफएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया।
  • सिंह याद करते हुए कहते हैं, "मैं अपने पिता की दुकान पर बैठने लगा। मुझे वह भी अच्छा नहीं लगा, क्योंकि मुझसे सम्मानजनक व्यवहार नहीं होता था।
  • कहा गया है कि पिता ने सोचा कि उन्हें दोबारा कालेज जाना चाहिए। वे कहते हैं ''मैंने सितंबर 1948 में हिंदू कालेज में प्रवेश ले लिया।"
  • अर्थशास्त्र ऐसा विषय था जिसने उन्हें तत्काल आकर्षित किया।
  • मनमोहन अपनी पुत्री से कहते हैं, "मुझे हमेशा से ही गरीबी, कुछ देश गरीब क्यों हैं, अन्य अमीर क्यों हैं, जैसे मुद्दों में रुचि थी। मुझे बताया गया कि अर्थशास्त्र ऐसा विषय है जिसमें इस तरह के संवादों पर सवाल-जवाब संभव है।
  • हार्परकॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक में लिखा है कि कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान धन ही ऐसा मुद्दा था जो मनमोहन को परेशान करता था।
  • दमन लिखती हैं, "उनके शिक्षण और रहने का खर्च वर्ष में करीब 600 पाउंड आता था। पंजाब विश्वविद्यालय की छात्रवृत्ति से उन्हें 160 पाउंड मिलते थे।
  • मनमोहन को बहुत कम खर्चे में गुजारा करना पड़ता था व भोजन कक्ष में उन्हें दो शिलिंग छह पेंस में भोजन मिलता था जो अपेक्षाकृत बहुत सस्ता था।
  • दमन फिर लिखती हैं कि उनके पिता कभी भी बाहर खाना नहीं खाते थे। और शायद ही कभी बियर या शराब पीते थे, क्योंकि घर से धनराशि समय से न पहुंचने पर संकट में पड़ सकते थे।
  • मनमोहन ने अपने एक मित्र से भी कहा कि वह उन्हें दो वर्षों के लिए 25 पाउंड भेज दें, लेकिन मित्र मात्र तीन पाउंड ही भेज पाए।
  • दमन अपने पिता को काफी मजेदार व्यक्ति मानती थीं। दमन लिखती हैं, "चिंतनशील मुद्रा में वह अपनी तर्जनी उंगली अपने नाक की ओर रखकर बैठ जाते थे।
  • वह लिखती हैं, "उनका एक पक्ष यह भी था कि वह दूसरों को उपनाम देना पसंद करते थे। हमारे एक चाचा का नाम ‘जॉन बाबू', अन्य का नाम ‘जेवेल बाबू' और तीसरे ‘चुंज वाले' थे।
  • मेरी मां ‘गुरुदेव' थीं और हम तीनों के नाम क्रमश: ‘किक', ‘लिटिल नोआन' और ‘लिटिल राम' थे।"
Comments
English summary
EX PM Manmohan Singh's daughter Daman Singh book's points
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X