क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, उसी दिन होगी वोटों की गिनती

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग आज गुरुवार को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव की तिथियों की घोषणा की गई। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है ऐसे में उससे पहले चुनाव संपन्न कराया जाना है।

उपराष्ट्रपति चुनाव: आज तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग,

चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने जानकारी दी कि इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और नामित सदस्य शामिल हैं। जैदी ने जानकारी निर्वाचक मंडल की कुल संख्या 790 है।

इस चुनाव में भी वोट करने के लिए विशेष पेन का इस्तेमाल किया जाएगा जो मतदान के समय चुनाव अधिकारी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस चुनाव में बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा साथ ही एक व्यक्ति का एक ही वोट गिना जाएगा। जैदी ने कहा कि राजनीतिक दल अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें: कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति, सामने आए चौंकाने वाले नामये भी पढ़ें: कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति, सामने आए चौंकाने वाले नाम

लगेंगे 15 हजार रुपए

जैदी ने दिल्ली स्थित कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि राज्यसभा के सचिव शमसेर शरीफ को इस चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी के लिए 20 प्रस्तावक होंगे। इसके साथ ही 15,000 रुपए की राशि भी जमा कराई जाएगी।

जैदी ने कहा कि 4 जुलाई 2017 मंगलवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 18 जुलाई, मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। इसके साथ की 19 जुलाई,बुधवार को नामंकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन वापस लेने की तारीख 21 जुलाई शुक्रवार है।

जैदी ने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो 5 अगस्त, शनिवार को चुनाव 10 बजे से 5 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना भी 5 अगस्त को ही कराई जाएगी।

दो बार चुने गए थे उपराष्ट्रपति

हामिद अंसारी 11 अगस्त 2007 को 13 वें उपराष्ट्रपति और पदेन राज्यसभा के सभापति चुने गए थे। वहीं साल 2012 की 11 अगस्त को 14 वें उपराष्ट्रपति और पदेन राज्यसभा के रूप में हामिद अंसारी को ही चुना गया था जिनका कार्यकाल इस बार 10 अगस्त 2017 को खत्म होगा। माना जा रहा है कि इस बार चुने जाने वाले उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • चुनाव की अधिसूचना - 4 जुलाई 2017 दिन, मंगलवार
  • नामांकन की आखिरी तारीख- 18 जुलाई 2017 दिन, मंगलवार
  • नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी- 19 जुलाई 2017 दिन, बुधवार
  • नामांकन वापस लेने की तिथि- 21 जुलाई 2017, दिन शुक्रवार
  • चुनाव की तारीख (यदि आवश्यक हुआ तो)- 5 अगस्त 2017 दिन, शनिवार
  • मतगणना की तारीख- 5 अगस्त 2017, दिन, शनिवार

ये भी पढ़ें: मिलिए राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन करने वाले देश के पहले कपल सेये भी पढ़ें: मिलिए राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन करने वाले देश के पहले कपल से

Comments
English summary
Election Commission announces schedule for Vice Presidential elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X