क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लिकर किंग माल्या को डॉन छोटा राजन की तरह गिरफ्तार करने की तैयारी

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। लिकर किंग विजय माल्‍या के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले माल्‍या का पासपोर्ट भी सस्‍पेंड किया जा चुका है। लेकिन अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विजय माल्‍या को गिरफ्तार कर भारत वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ले सकता है। एक खूबसूरत हसीना और 7 बड़े बैग के साथ लंदन भागे थे माल्या

 ED to seek Interpol arrest warrant against Vijay Mallya

सीधे शब्‍दों में कहें तो माल्‍या को गिरफ्तार कर देश लाने के लिए ठीक वैसा ही तरीका अपनाया जा सकता है जैसा इंडोनेशिया में छोटा राजन को गिरफ्तार करने के लिए अपनाया गया था। अरे...अरे...घबराईए नहीं, हम माल्‍या की तुलना छोटा राजन से नहीं बल्‍कि गिरफ्तारी के तरीके की तुलना कर रहे हैं। लीकर किंग के बेटे सिद्धार्थ माल्या की लाइफ में 'जन्नत' क्वीन?

आपको बता दें कि गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद ईडी के लिए अब माल्‍या को रेड कॉर्नर नोटिस भेजने का रास्‍ता खुल गया है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद माल्‍या को किसी भी देश में गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का अधिकार मिल जाएगा। जानकारी के मुताबिक ईडी अब इस मामले में बहुत जल्‍द सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क करेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गैर जमानती वारंट बिना तारीख का है और एजेंसी इस बारे में तय प्रक्रियाओं के हिसाब से कार्रवाई करेगी। Pics: शराब और शबाब के दिवाने हैं लिकर किंग विजय माल्या

इंटरपोल की मदद से ही गिरफ्तार हुआ था छोटा राजन

इंटरपोल की इंफॉर्मेशन के बाद ही अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। छोटा राजन को बाली के एक मशहूर रिजॉर्ट से पकड़ा गया था। कर्ज चुकाने के लिए माल्या बैंक को दीपिका-कैटरीना जैसी बिकनी ब्यूटी दे दें

क्‍या है इंटरपोल

इंटरपोल (Interpol) का पूरा नाम अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था (International Criminal Police Organization) है। यह अन्तरराष्ट्रीय संस्था है जो विभिन्न देशों के पुलिस के बीच सहयोग करके अन्तरराष्ट्रीय अपराधियों को पकड़ती है।

सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क करेगा ईडी

ईडी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है, इससे माल्या की कस्टडी मिलना आसान हो गया है, ईडी जल्द ही सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क करेगा, ताकि माल्या के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।'

कैसे भेजा जाता है रेड कॉर्नर नोटिस

गैरजमानती वारंट की प्रति आरोपी के कागजी पते पर भेजा जाता है। अगर उसकी तरफ से कोई जवाब आता है तो कोर्ट उसपर सुनवाई करती है और अगर नहीं आता है तो इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा जाता है।

Comments
English summary
The Enforcement Directorate (ED) ED will soon seek an Interpol arrest warrant against liquor baron Vijay Mallya based on a non-bailable warrant issued today by a Mumbai court in a money laundering case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X