क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में भूकंप से 25 की मौत, 4 लाख मुआवजे का ऐलान

Google Oneindia News

पटना। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में शनिवार को दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में कई मकानों के गिरने की सूचना है, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में सबसे अधिक चार-चार लोगों की मौत हुई है। बिहार सरकार ने मरने वाले परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Earthquake: Bihar Government has announced a compensation of Rs 4 lakh

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने बताया कि राज्य की राजधानी पटना के अलावा गया, सीतामढ़ी, नालंदा, बक्सर, पूर्णिया, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, दरभंगा सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार, दरभंगा के गौरागौरा और सोनकी क्षेत्र में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। इधर, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में चार-चार, तथा सुपौल, शिवहर और सारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इधर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मुंगेर में कई घर गिर गए हैं। पूर्णिया में भी कुछ घरों में दरार आई है। इधर, भूकंप के कारण एहतियातन कई स्थानों पर कुछ घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी। सुपौल में जेल की दीवार गिर गई है जबकि पटना के एक मॉल की दीवारों में दरार पड़ गई है।

इधर, मंगलवार को आए चक्रवाती तूफान से प्रभावित पूर्णिया, मधेपुरा सहित विभिन्न जिलों में भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टेलीफोन से बिहार में भूकंप के बाद की स्थिति की जानकारी ली। राज्य के मुख्य सचिव और कई जिले के जिलाधिकारियों से उनकी बात हुई है। नीतीष शनिवार की शाम पटना लौट आएंगे।

Comments
English summary
The Bihar Government has announced a compensation of Rs 4 lakh to the families of the deceased in the earthquake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X