क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन से तनातनी के बीच पीएम मोदी को ट्रंप ने किया फोन, हुई गहरी बात

15 अगस्त के मौके पर ट्रंप ने भारत के साथ कूटनीतिक संबंध मजबूत करने की बात कही, पाकिस्तान को नहीं दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन जिस तरह से लगातार आर्थिक और सैन्य क्षेत्र में चुनौती बनता जा रहा है, उस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिए अहम कदम आगे बढ़ाया है। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वह चीन के साथ भारत के विवाद के बीच भारत के साथ है। ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक साझेदारी बढ़ाने की बात कही है।

दोनों देशों के बीच बढ़ेंगे सामरिक कूटनीतिक संबंध

दोनों देशों के बीच बढ़ेंगे सामरिक कूटनीतिक संबंध

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई फोन करके दी और इस दौरान बातचीत में कहा कि दोनों देश के नेता इंडो-पैसिफिक रीजन में शांति को बढ़ावा लाने के लिए काम करेंगे और दोनों ही देशों के दो मंत्री एक दूसरे से इस विषय में लगातार बात कूटनीतिक विचार-विमर्श करेंगे कि कैसे इस क्षेत्र में शांति को बढ़ावा दिया जा सके। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के ज्यादा अंश मीडिया सामने नहीं आए हैं, लेकिन इस बातचीत में यह साफ कहा गया है कि दोनों देशों के बीच यह मुद्दा काफी लंबे समय से लंबित है, यह पिछली सरकार के दौरान शुरू किया गया है, लेकिन इसमें मुश्किल से ही कोई सकारात्मक पहल देखने को मिली है, इसमें उच्च स्तरीय कैबिनेट अधिकारी दोनों देशों के शामिल थे।

Recommended Video

PM Modi और Donald Trump करेंगें Indo-Pacific region में शांति । वनइंडिया हिंदी
भारत का साथ देने की ओर इशारा

भारत का साथ देने की ओर इशारा

हालांकि अमेरिका की तरफ से जारी बयान में साफ तौर पर चीन के विषय में कुछ नहीं कहा गया है और ना ही डोकलाम विवाद पर कुछ टिप्पणी की गई है। लेकिन जिस तरह से इंडो-पैसिफिक मुद्दे पर अमेरिका ने आपसी कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करने की बात कही है उससे बीजिंग सरकार को यह संदेश जरूर जाएगा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। ट्रंप से पहले ओबामा सरकार ने यह कहा था कि इस रीजन में भारत का बराबर का हकदार है।

14 अगस्त पर पाकिस्तान को नहीं किया ट्रंप ने फोन

14 अगस्त पर पाकिस्तान को नहीं किया ट्रंप ने फोन

चीन के साथ ट्रेड संबंधों की समीक्षा के ठीक बाद राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से यह बयान आया है। यहां गौर करने वाली बात है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को कोई फोन नहीं किया। ट्रंप ने भारत के साथ इस बातचीत के दौरान व्यापार संबंधों को और मजबूत करने की भी बात कही है, हैदराबाद में ग्लोबर इंटरप्रेनॉर समिट में उन्होंने इसपर ध्यान देने की बात कही है। यह समिट इसी वर्ष नवंबर माह में होगी जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हिस्सा लेंगी।

दोनों देशों के बीच संबंध होंगे मजबूत

दोनों देशों के बीच संबंध होंगे मजबूत

इस बातचीत के बाद अमेरिका की ओर से जो रीलीज जारी की गई है उसमें कहा दो अन्य मुख्य बात पर भी जोर दिया गया है। एक तरफ जहां दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की बात कही गई है तो दूसरी तरफ ट्रंप ने भारत में ऊर्जा आपूर्ती की भी बात कही है। पहली बार व्हाइट हाउस की ओर से भारत में क्रूड ऑयल का पोत भारत आएगा, यह टेक्सास से चलकर इसी महीने भारत आएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में अमेरिका भारत के साथ विश्वसनीय हिस्सेदार बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को उत्तरी कोरिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के लिए बधाई भी दी है।

English summary
Donald Trump announced elevated consultation with India amidst china standoff. Both countries will work on improving bilateral ties.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X