क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिग्विजय बोले, कहीं आतंकियों के फरार होने में मिलीभगत तो नहीं?

दिग्विजय ने कहा कि आरएसएस और कट्टरपंथी मुस्लिम विचारधारा के लोग मिलकर ही देश में दंगे-फसाद कराते हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भोपाल सेंट्रल जेल से रविवार रात को सिमी के 8 खतरनाक आतंकियों के फरार होने के मामले पर पर राजनीतिक बयान भी आने शुरू हो गए हैं।

digvijay singh

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुआ कहा कि जिस प्रकार से सिमी के लोग जेल तोड़कर भाग रहे हैं, उसमें ये भी जांच होनी चाहिए कि कहीं इसमें मिली भगत तो नहीं है।

दिग्विजय ने कहा कि आरएसएस और कट्टरपंथी मुस्लिम विचारधारा के लोग मिलकर ही देश में दंगे-फसाद कराते हैं।

एनकाउंटर में मारे गए भोपाल जेल से भागे सिमी के 8 आतंकीएनकाउंटर में मारे गए भोपाल जेल से भागे सिमी के 8 आतंकी

इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि रविवार देर रात भोपाल की सेंट्रल जेल से 8 आतंकी फरार हो गए थे। हालांकि मध्य प्रदेश पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुबह इन 8 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।

इन्होंने भागने से पहले एक हेड कॉन्स्टेबल की हत्या भी कर दी। यह आठों आतंकी प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) संगठन के हैं।

इन आतंकियों ने रात करीब 2 बजे हेड कॉन्स्टेबल रामा शंकर की हत्या की। हत्या के लिए आतंकियों ने चाकू का सहारा लिया और उससे रामा शंकर का गला काट दिया।

भागने के लिए चुनी थी दिवाली की रात

हेड कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद आतंकियों ने चादरों को आपस में जोड़कर रस्सी जैसा बनाया और जेल की चारदीवारी फांद ली। अपनी इस योजना का अंजाम देने के लिए आतंकियों ने दिवाली की रात चुनी।

आतंकियों ने दिवाली की रात को इसलिए चुना क्योंकि इस रात में लोग दिवाली उत्सव के चलते पटाखे बजा रहे थे और पटाखों के शोर में उनके भागने की आहट किसी को सुनाई न दे।

फरार हुए आठों आतंकियों पर देशद्रोह का मामला चल रहा था। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस मामले की छानबीन की जाएगी कि आखिर वो भागने में कामयाब कैसे हो सके।

Comments
English summary
congress leader digvijay singh gave statement over terrorist escape from bhopal central jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X