क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'दिलों का शूटर' गाकर फंसी ढिंचैक पूजा, दिल्ली पुलिस ने कहा हम एक्शन लेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'ढिंचैक पूजा' ये नाम इंटरनेट यूजर्स के लिए नया नहीं है लेकिन जो लोग 'ढिंचैक पूजा' को नहीं जानते हैं उन्हें हम बता दें, ये नाम उस चंचल, शोख और खूबसूरत गायिका का नहीं है, जिनकी आवाज में एक गजब सी मदहोशी है, बल्कि ये नाम उस सिंंगर का है, जो इंटरनेट पर इसलिए फेमस है, जो हद से ज्यादा बेसुरा गाती है और लोग उसे ट्विटर पर उनकी अजीब सी आवाज के कारण ट्रोल करते हैं।

#StopGenderStereotyping: मौन रहकर बोल्ड बात कह गई पटना की ख्याती श्री #StopGenderStereotyping: मौन रहकर बोल्ड बात कह गई पटना की ख्याती श्री

इंटरनेट क्वीन बनीं मिस 'ढिंचैक पूजा'

इंटरनेट क्वीन बनीं मिस 'ढिंचैक पूजा'

लेकिन इंटरनेट पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बनीं मिस 'ढिंचैक पूजा' फिलहाल थोड़ी परेशानी में हैं क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत कर दी है। अब आप सोचेंगे कि पूजा ने क्या किया तो सुनिए दरअसल मामला ये है कि मैडम ने पिछले दिनों अपना एक नया सॉन्ग 'दिलों का स्कूटर' यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसमें वो बिना हेलमेट के राजधानी की सड़कों पर घूमती नजर आईं।

ये मोहतरमा बिना हेलमेट के स्कूटर चला रही हैं

बस इसी बात पर ट्विटर यूजर मोहित सिंह ने पूजा के बारे में शिकायत दिल्ली पुलिस से कर दी। 27 जून को ट्विटर यूजर मोहित सिंह ने ढिंचैक पूजा की फोटो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया कि आपके संदर्भ में ये मोहतरमा बिना हेलमेट के स्कूटर चला रही हैं और लोगों के सामने जोर-जोर से चिल्लाकर गाना गा रही हैं।

दिल्ली पुलिस

जिस पर दिल्ली पुलिस ने मोहित से ही इस घटना की तारीख, वक्त और जगह के बारे में डिटेल मांगी, जिस पर मोहित ने ट्वीट में लिखा- जगह सूरजमल विहार, वक्त- 3 बजकर 10 मिनट, तारीख- 24 जून 2017, धन्यवाद। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया- शुक्रिया, इस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। अब देखते हैं कि दिल्ली पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।

 'ढिंचैक पूजा' का असली नाम भी पूजा

'ढिंचैक पूजा' का असली नाम भी पूजा

गौरतलब है कि 23 साल की सिंगर 'ढिंचैक पूजा' का असली नाम भी पूजा ही है और वो अभी कॉलेज की छात्रा है।'दिलों का स्कूटर' गाने से पहले वो
'स्वैग वाली टोपी', 'दारू-दारू' और 'सेल्फी मैंने ले ली आज' जैसे गानों से धूम मचा चुकी हैैं।।

पूजा की कमाई 13 लाख 64 हजार से ज्यादा

बेखौफ और बिंदास पूजा आगे चलकर एक प्लेबैक सिंगर बनना चाहती हैं, गूगल एडवर्टिसमेंट की मानें तो पूजा को हर 1000 व्यू पर 1 से 1.5 डॉलर की कमाई होती है। ये भी अपने आप में एक गजब बात है कि लोग बिना सुर की मल्लिका को हाईलाइट किए हुुुए हैं।

English summary
Delhi Police saw her latest single Dilon Ka Shooter that has taken the internet by storm, and now they want to take action against her, and no, not for obvious reasons.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X