क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: 9 दिनों तक अपने भाई के शव के साथ सोता रहा शख्स

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के करावल नगर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स अपने छोटे भाई के शव के साथ कई दिनों तक रहता रहा। दरअसल, शख्स को यह उम्मीद थी कि उसका छोटा भाई जल्द ही ठीक हो जाएगा। इसी उम्मीद में वह शख्स अपने छोटे भाई के शव के साथ 9 दिन तक रहता रहा।

दिल्ली: 9 दिनों तक अपने भाई के शव के साथ सोता रहा शख्स

इस शख्स की उम्र 70 वर्ष है और इनका नाम प्रह्लाद भटनागर है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं। वह अपने छोटे भाई राजेन्द्र भटनगार (68) के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में रह रहे थे। यह घटना तब सामने आई जब छोटे भाई के कुछ जानकार उसे ढूंढ़ते हुए उसके घर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, राजेन्द्र और प्रह्लाद दोनों ने ही शादी नहीं की थी और वे करावल नगर स्थित घर में साथ ही रहते थे। राजेन्द्र एक निजी कंपनी से रिटायर हो चुके शख्स थे, जो घर के ही पास में स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल में संस्कृत भी पढ़ाते थे। स्कूल से जो पैसे मिलते थे, उसी से दोनों भाई गुजारा करते थे।

बताया जा रहा है कि 23 जून को राजेन्द्र की तबीयत कुछ खराब हुई और वह दवा खाकर सो गए, जिसके बाद वह कभी नहीं उठे। प्रह्लाद ने राजेन्द्र को उठाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं उठे। प्रह्लाद को लगा कि शायद उनके छोटे भाई की तबीयत ज्यादा खराब है, इसलिए वह नहीं उठ रहे हैं और वह 9 दिनों तक इसी उम्मीद में अपने भाई के शव के साथ सोते रहे कि शायद वह ठीक जो जाए।

गर्मी की छुट्टियों के बाद 27 जून को राजेन्द्र का स्कूल खुला। जब वह स्कूल नहीं पहुंचे तो चाबी लेने के लिए स्कूल से दो अध्यापक उनके घर गए तो उन्हें बदबू आई। जैसे ही दोनों घर के अंदर पहुंचे तो उन्हें वहां पर राजेन्द्र का सड़ा गला शव मिला। प्रह्लाद ने बताया कि भाई की तबीयत खराब है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और फिर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Comments
English summary
delhi: old man kept living with his dead younger brother for 9 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X