क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जंगल में शराब और हथियारों संग जश्न मनाते देश के बड़े उद्योगपति गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेस्‍ट हाउस से कुछ लड़कियों को भी पकड़ा गया जो इन उद्योगपतियों के साथ वहां आई थीं। बाद में उन लड़कियों को मामूली पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड के लैंसडाउन वन प्रभाग के कोल्हूचौड़ स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में नए साल का जश्‍न मनाना दिग्‍गज उद्योगपतियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान थापर ग्रुप की जेसीटी लिमिटेड कंपनी के मालिक समीर थापर और कारगो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जयंत नंदा सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जंगल में शराब और हथियारों संग जश्न मनाते देश के बड़े उद्योगपति गिरफ्तार

इस सभी उद्योगपतियों पर बिना इजाजत रिजर्व फॉरेस्‍ट में घुसने, हथियार रखने और अबकारी एक्‍ट (मात्रा से अधिक शराब रखने) के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी लोगों को न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां उन्‍हें 14 दिनों तक न्‍यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया। Read More: 'सेक्‍स पार्टी': नए साल का ऐसा जश्‍न जिसमें खो जाती है लड़कियों की वर्जिनिटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेस्‍ट हाउस से कुछ लड़कियों को भी पकड़ा गया जो इन उद्योगपतियों के साथ वहां आई थीं। बाद में उन लड़कियों को मामूली पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि वनइंडिया इस बात की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि लैंसडाउन प्रभाग के कोल्‍हूचौड़ फॉरेस्‍ट गेस्‍ट हाउस में आर्मी की वर्दी में कुछ असामाजिक तत्‍वों के घुसने की खबर मिली थी। खबर यह भी थी कि उनके पास ऑटोमैटिक हथियार भी हैं। सूचना पाकर फौरन एक टीम गठित की गई और मौके पर छापा मारा गया। टीम जब मौके पर पहुंची तो कुछ लोग टेंट हाउस में थे और कुछ लोग गेस्‍ट हाउस में बैठे थे। पुलिस के मुताबिक गेस्‍ट हाउस में तीन सुइट्स मोहिंदर सिंह के नाम से बुक थे। Read More: गुजरात के वडोदरा में दारू पार्टी, IPLके पूर्व चेयरमैन चिरायु अमीन भी पकड़े गए171 बोतल स्‍कॉच और हथियार बरामद
पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि गेस्ट हाउस की तलाशी में मौके से 8 गाड़ियां, विदेशी ब्रांडों की 171 बोतल स्‍कॉच, जर्मन निर्मित 300 बोर की रायफल, 23 जिन्दा कारतूस, कच्चा और पका मांस, टेलीस्कोप व 375 बोर के 15 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस घंटों पसोपेश में रही, मुकदमा की कार्यवाही पूरी करने में ही चार घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इसके लिए उन्हें वन काननू की किताबों के पन्ने भी उलटने पड़े।

गिरफ्तार हुए सभी उद्योगपतियों के नाम

  • नई दिल्ली निवासी समीर थापर पुत्र एमएम थापर
  • जयंत नंद पुत्र यशपाल नंद
  • मनोज सहगल पुत्र बहादुर चंद्र
  • सिद्धार्थ पुत्र केएल शर्मा
  • आरिफ हुसैन पुत्र मो. हनीफ
  • पंचकुला निवासी रोहित सिंह डागर पुत्र राजेंद्र सिंह
  • बिहार निवासी राजकमल पुत्र बहादुर चंद्र
  • दिल्ली निवासी सुनील कुमार पुत्र सुभाष चंद्र
  • राहुल राव पुत्र केशव राव
  • नरेंद्र आनंद पुत्र आईएस आनंद
  • राजीव खन्ना पुत्र गौतम खन्ना
  • करनाल (हरियाणा) निवासी रणदीप मान व उनका भाई स्वर्णदीप पुत्रगण चौधरी सुरजीत सिंह मान
  • होशियारपुर (पंजाब) निवासी मोहिंदर सिंह पुत्र हरि सिंह
  • अमृतसर (पंजाब) निवासी राजीव जैन पुत्र एसएस जैन
  • चंडीगढ़ निवासी रोमी भट्ट पुत्र तीरथपाल।
Comments
English summary
Sixteen men, including Delhi-based industrialist Samir Thapar, were arrested by Uttarakhand police on New Year's Eve in Kolhu Chaur area of Lansdowne, in Pauri Garhwal, on charges of trespassing on forest land.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X