क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए दाऊद इब्राहिम पर कैसे-कैसे माइंड गेम खेल रहा है पाकिस्तान

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। दाऊद इब्राहिम के मामले में पिछले एक माह से पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई कई माइंड गेम खेल रही है। दाऊद की गिरफ्तारी के लिए भारत की नई शुरुआत को लेकर भारतीय एजेंसियों को गुमराह करने के लिए आईएसआई हर संभव प्रयास कर रही है। मीडिया में डॉनगिरी! पाक में दाऊद लॉच कर रहा है न्‍यूज चैनल

Dawood Ibrahim

भारतीय खूफिया एजेंसी दाऊद की हर गति पर नजर रखे हुए है। एजेंसियों के मुताबिक पिछले एक माह में दाऊद ने पाकिस्तान में ही आठ बार एक जगह से दूसरे जगह सफर किया। वनइंडिया को उसके खास सूत्रों ने बताया दाऊद की हर हलचल पर पाकिस्तान भारतीय एजेंसी को गुमराह कर रहा है और साबित करने पर लगा है कि दाऊद की लोकेशन के बारे में भारत को गलत पता है। Dawood's Biography: दाऊद इब्राहिम की लाइफ हिस्ट्री

दाऊद की ट्रेवल डायरी

कराची दाऊद इब्राहिम के छुपने का खास अड्डा बना हुआ है। आईएसआई को इस बात का अहसास हो गया है कि दाऊद के ठिकानों के बारे में अब सबको पता चल चुका है। भारतीय खूफिया एजेंसियों ने दाऊद को पकड़ने के लिए पिछले एक माह से प्रयासरत है और इसके लिए नयी टीम भी बनायी गई है। एजेंसी का कहना है कि पिछले एक महीने में दाऊद ने पाकिस्तान में एक शहर से दूसरे शहर कई बार सफर किया है।

कार का ऑफर देने पर कपिल ने दाऊद को डांटकर भगाया था, कहा था चल निकल बाहरकार का ऑफर देने पर कपिल ने दाऊद को डांटकर भगाया था, कहा था चल निकल बाहर

एजेंसी के मुताबिक जब दाऊद को ट्रैक करना शुरु किया गया तो वो कराची में था। उसके बाद वो लाहौर चला गया। इतना ही नहीं दाऊद की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात हैं। उसके बाद दाऊद मूरी रोड गया और फिर कराची वापस लौट आया। इसके बाद वो दो दिनों के लिए अफगानिस्तान बॉर्डर पर गया और फिर वहां से लाहौर। भारतीय एजेंसियों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम अफगानिस्तान बॉर्डर से लाहौर तीन बार आया गया।

गुमराह करने की साजिश

भारतीय एजेंसियों का कहना है कि दाऊद की गिरफ्तारी के लिए सबसे सही दांव या तो कराची है या फिर लाहौर। एजेंसियों का कहना है कि यहां एंट्री कर पाना काफी कठिन होगा क्योंकि ये शहर सीधे तौर पर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों से कवर हैं। जिन लोगों ने इस लोकेशन को देखा है उनका कहना है कि यह किसी किले से कम नहीं है और यहां चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। आईएसआई को इस बात की जानकारी है कि डॉन दाऊद इब्राहिम हाई सर्विलांस पर है।

English summary
In the past one month, the ISI in Pakistan has played several mind games on the issue of Dawood Ibrahim. With renewed efforts from India to track down the don, the ISI which considers Dawood as a strategic asset has done everything possible to confuse the Indian spy agencies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X