क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात में मोदी का सपना पूरा करने के लिए चुनी गई हिमाचल की जबना

राज्य की सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान जबना चौहान ने अपने पंचायत क्षेत्र में शराबबंदी लागू करवाकर एक मिसाल कायम की है। अब वे गुजरात में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शराबबंदी को प्रोत्साहित करेंगी।

By Oneindia Staff Writer
Google Oneindia News

शिमला। एक कहावत है कि अगर हौसले बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती है। यह कहावत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान जबना चौहान पर पूरी तरह खरी उतरती है। कल तक जबना चौहान को कोई नहीं जानता था। आज वो एकदम से सुर्खियों में आ गई हैं क्योंकि जबना चौहान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में स्वच्छता व शराबबंदी का संदेश फैलाने के लिये चुना गया है।

जबना चौहान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज हल्के की थरजूण ग्राम पंचायत की प्रधान हैं। जबना चौहान ने 22 साल की उम्र में जब चुनाव लड़ा था तब उन्होंने यही सोचा था कि वो प्रधान बन कर अपनी पंचायत को प्रदेश के समक्ष एक मॉडल के रूप में पेश करेगी।

<strong>Read more:कबाड़ बन जाएगी इंडियन नेवी की शान रही वॉरशिप आईएनएस विराट!</strong>Read more:कबाड़ बन जाएगी इंडियन नेवी की शान रही वॉरशिप आईएनएस विराट!

हिमाचल की जबना चौहान बनी देश के लिये रोल मॉडल

गरीब परिवार में पैदा हुई जबना चौहान ने मात्र एक साल की समय अवधि में अपने पंचायत क्षेत्र में शराबबंदी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करवाया और पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की। इसके लिए शिवरात्री महोत्सव के समापन पर प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जबना चौहान को मंच से बधाई दी थी।

अब जबना चौहान महिला दिवस पर सात व आठ मार्च को गुजरात के गांधीनगर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में भाग लेंगी और देश भर से हजारों की तादाद में आने वाली महिलाओं को स्वच्छता व शराबबंदी के प्रति जागरूक करेगी। जबना चौहान इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये मंडी से गुजरात के लिए रवाना हो गई हैं।

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने प्रदेश सरकार और मंडी जिला प्रशासन से प्रतिभाशाली महिलाओं के नाम मांगे थे, जिसके तहत गुजरात में होने वाले कार्यक्रम के लिए जबना चौहान का चयन हुआ है। जबना चौहान ने इस चयन के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया है। गौरतलब है कि इससे पहले थरजूण पंचायत ने जिला में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान हासिल किया है, जिसके लिए जबना चौहान को सीएम ने मंडी दौरे के दौरान बेस्ट प्रधान के अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

<strong>Read more: 8वीं शताब्दी में बनी 1200 साल पुरानी भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति मिली, खुलेंगे कई राज...</strong>Read more: 8वीं शताब्दी में बनी 1200 साल पुरानी भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति मिली, खुलेंगे कई राज...

Comments
English summary
himachal pradesh doughter jabnsa chauhan became the roll model for the nation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X