क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएस कर्णन बोले-मेरी जिंदगी और करियर को बर्बाद करने वाला है यह निर्णय

सुप्रीम कोर्ट की ओर से खुद के खिलाफ जारी किए गए जमानती वारंट पर कोलकाता हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश सी एस कर्णन ने कहा कि यह निर्णय मेरी जिंदगी और करियर खराब करने वाला है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से खुद के खिलाफ जारी किए गए जमानती वारंट पर कोलकाता हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश सी एस कर्णन ने कहा कि यह निर्णय मेरी जिंदगी और करियर खराब करने वाला है। उन्‍होंने कहा कि मेरे खिलाफ वारंट जारी करना एक राष्‍ट्रीय मामला है और इस मामले को में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखूंगा और कुछ न्‍यायाधीशों के अवैध कामों के बारे में भी बताऊंगा। उन्‍होंने कहा कि यह जाति का मामला भी है, एक दलित न्‍यायाधीश को सरकारी ऑफिस में काम करने से रोका जा रहा है जोकि पूरी तरह से अराजकता है।

सीएस कर्णन बोले-मेरी जिंदगी और करियर को बर्बाद करने वाला है यह निर्णय

आपको बताते चले कि देश की सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कोलकाता हाई कोर्ट के न्‍यायाधीश सी एस कर्णन के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी किया है। अदालत की अवमानना के मामले में कर्णन को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान 7 न्‍यायाधीशों की पीठ के सामने न्‍यायाधीश कर्णन पेश नहीं हुए, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश जेएस खेहर की अगुवाई वाली पीठ ने न्‍यायाधीश कर्णन के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी किया है और 31 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

इतिहास में यह पहला मौका है जब वर्तमान में काम कर रहे हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानती वॉरंट जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जमानती वॉरंट बंगाल के पुलिस महानिदेशक लागू कराएं। पहली बार ऐसा होगा जब सिटिंग हाई कोर्ट के न्‍यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीशों के सामने अवमानना मामले में पेश होना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न्‍यायाधीश कर्णन को पेश कराने के लिए और विकल्प नहीं बचता ऐसे में 10 हजार रुपये का जमानती वॉरंट जारी किया जाता है।

Comments
English summary
CS Karnan on issuance of warrant is arbitrary order deliberately issued against me in order to ruin my life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X