क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘आप’ के मंत्री-एमएलए की हरकतों से सड़कों पर उतरे विरोधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में अपने कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की कथित फर्जी डिग्री और तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह के एक इंजीनियर को पीटने के मामलों ने कांग्रेस और भाजपा में नई जान फूंक दी है।

कांग्रेस ने तोमर की बर्खास्ती की मांग करते हुए गुरुवार को दिल्ली सचिवालय प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता भाग ले रहे थे। इनका नेतृत्व कांग्रेस नेता अजय माकन कर रहे थे। उनके अलावा दूसरे भी बहुत से नेता इस मौके पर मौजूद थे।

पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन

इस बीच,आज दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

इंजीनियर को पीटा

जरनैल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के कहने पर मकान तोड़ने आए एमसीडी के जूनियर इंजीनियर को सरकारी काम करने से रोका और पीटा।

तमाम भ्रष्ट नेता

दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश डंग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपनी करतूतों से हमें फिर से खड़ा कर दिया है। हम इस सरकार के दो-गलेपन को जनता के सामने उजागर कर देंगे। सबको ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाली केजरीवाल सरकार में ही तमाम भ्रष्ट नेता हैं।

सफाई दी

इस बीच, जानकारों का कहना है कि तोमर ने फर्जी डिग्री मामले में अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सफाई दी। हालांकि ये तो नहीं मालूम चला कि वे तोमर की सफाई से कितने संतुष्ट हुए। पर, इतना तो तय है कि तोमर के भविष्य का फैसला जल्दी हो जाएगा।

बर्खास्त करो तोमर को

हालांकि ईस्ट दिल्ली बीजेपी के नेता संजय अग्रवाल कहते हैं कि केजरीवाल को तोमर को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। कम से कम अपने स्तर पर जांच तो करानी ही चाहिए। वे तो इतने अहम मामले पर फैसला लेने में देरी कर रहे हैं।

Comments
English summary
Congress and BJP are taking AAP in Delhi head-on. Some AAP leaders are facing serious charges.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X