क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोली कांग्रेस- 'एक तरफ कांग्रेस मुक्त भारत, दूसरी ओर पीएम मुक्त संसद'

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। शनिवार को कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस हमलावर रही। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम जुकरबर्ग के साथ सेल्फी तो लेते हैं लेकिन किसानों से मिलने नहीं जाते।

उन्होंने कहा कि 'हम इंतजार कर रहे थे कि कब प्रधानमंत्री जी सदन में पधारेंगे। बड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन किसी भी बड़े मुद्दे पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आए।'

सिब्बल ने कहा कि कश्मीर, दलितों पर अत्याचार, अरुणाचल प्रदेश , उत्तराखंड और राज्यपालों के बारे में सदन में जब चर्चा हुई तो पीएम मोदी सदन में में नहीं थे। भीड़ में तो बहुत बोलते हैं,लेकिन अगर संसद में आना पड़े तो नहीं आते, क्योंकि भीड़ में तो जवाब नहीं देना पड़ता, भीड़ तो सवाल नहीं पूछती लेकिन विपक्ष संसद में सवाल पूछेगी और सवाल का जवाब देने की आदत नहीं है।'

कांग्रेस मुक्त भारत, दूसरी तरफ पीएम मुक्त संसद

कांग्रेस नेता ने कहा कि 'एक तरफ कांग्रेस मुक्त भारत, दूसरी तरफ पीएम मुक्त संसद, ये चल रहा है हिन्दुस्तान में।' उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वे संविधान का आदर करते हैं लेकिन वो संसद में नहीं आते।

आजम बोले, खान कहां चले जाएं, देश में मोदी नहीं जीने देते और बाहर उनके दोस्तआजम बोले, खान कहां चले जाएं, देश में मोदी नहीं जीने देते और बाहर उनके दोस्त

सिब्बल ने कहा कि ऐसा ही वो गुजरात में किया करते थे। वो भीड़ या संसद को जवाब नहीं देंगे, वो जनता को 2019 में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी खूब पीआर का प्रयोग करते हैं।'

अगर खुद को चौकीदार कहते हैं तो घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी

सिब्बल ने कहा कि 'बीते दिनों टाउनहॉल में पीएम मोदी ने कहा था कि देश में कहीं कुछ भी होता हो तो उसका आरोप मुझ पर लगा दिया जाता है। एक तरफ तो वो कहते हैं कि वो कैसे हर घटना के जिम्मेदार हो गए और दूसरी ओर वो खुद को देश का चौकीदार भी कहते हैं। अगर मोदी जी खुद को देश का चौकीदार कहते हैं तो उन्हें हर घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी।'

लाल किले से किए गए PM नरेंद्र मोदी के 7 वादे: कुछ पूरे, कुछ अधूरेलाल किले से किए गए PM नरेंद्र मोदी के 7 वादे: कुछ पूरे, कुछ अधूरे

सिब्बल ने आगे कहा कि 'पार्टी अगले सत्र में यह मुद्दा उठाएगी कि प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आते। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम डरते हैं इसलिए संसद में नहीं आते।'

पीएम मोदी भाषण देंगे, बहुत कुछ कहेंगे

सिब्बल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी भाषण देंगे, बहुत कुछ कहेंगे। 2014 में मोदी जी ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा बढ़ने की बात कही थी साथ ही यह भी कहा था कि वो महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार को रोकेंगे लेकिन दुखद सच्चाई हम लोग हर रोज खबरों में देख सकते हैं।

पीएम मोदी को मिला बलूचिस्तान के लोगों का साथ, कहा शुक्रियापीएम मोदी को मिला बलूचिस्तान के लोगों का साथ, कहा शुक्रिया

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेता हरक सिंह रावत पर हाल ही में लगे रेप के आरोप पर सिब्बल ने कहा कि भाजपा के सदस्यों पर आरोप हैं लेकिन इस पर पीएम मोदी चुप हैं। एक भाजपा एमएलसी बिहार में किसी से छेड़छाड़ की लेकिन पीएम उस पर भी चुप रहे।

वादा करने का क्या मतलब है

सिब्बल ने कहा कि लाल किले के प्राचीर से वादा करने का क्या मतलब है जब वो पूरी तरह से या उसका एक हिस्सा भी पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 2016 में 2078 सांप्रदायिक हिंसा हुई। प्रधानमंत्री के उस वादे का क्या हुआ जिसमें उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा बर्दाश्त न करने की बात कही थी।

सिब्बल ने यह भी कहा कि 'पीएम मोदी जुकरबर्ग के साथ सेल्फी लेते हैं लेकिन वो भारतीय किसानों से मिलने मराठवाडा़ नहीं जा सके।'

Comments
English summary
PM Modi gets selfies with Mr. Zuckerberg in California but doesn't meet with Indian farmers: congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X