क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार के 3 साल पर कांग्रेस का हमला, कहा- तीन साल देश बेहाल

कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर जमकर आलोचना की। इस दौरान तमाम मुद्दों पर कांग्रेस के विभिन्न नेताओं ने अपनी बात कही।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार का तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर जुबानी हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश तीन साल से असफलता की तपती सड़क पर नंगे पांव चलने को मजबूर है।

कांग्रेस के नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत एक एतिहासिक देश है, इस देश को आगे बढ़ाना होगा तो एक सांप्रदायिक सद्भाव, उदार विचारधारा, और धर्मंनिरपेक्षता की नींव पर इस देश की आर्थिक क्षमता को विश्व पटल पर उजागर करना होगा।

मोदी सरकार के 3 साल पर कांग्रेस का हमला, कहा- तीन साल देश बेहाल

मौसम की तरह बदल रही विदेश नीति!

सिंधिया ने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान सरकार से सवाल किया कि 'मौसम की तरह विदेश नीति बदल रही है, पाकिस्तान के विरुद्ध हम कौन से कदम उठा रहे हैं?' उन्होंने कहा कि 3 साल देश बेहाल यही है भाजपा का कमाल।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि आज कल पीड़ा और दुःख सबसे ज्यादा किसानों को है। उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा नहीं है, विवादित मुद्दों पर चर्चा करके भाजपा सरकार लोगों का ध्यान भटका रही है।

मनमोहन सिंह कभी नहीं गए पाकिस्तान

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कभी पाकिस्तान नहीं गये, मोदी जी के पाकिस्तान जाने के बाद भी हमले हो रहे हैं, क्या यही राष्ट्रवाद है? उन्होंने कहा कि नीयत और नीति जो हमने नक्सलियों के खिलाफ बनायी थी, वो नीति और नीयत ना रह गयी है, अब बस टीवी में भाषण होते हैं।

पार्टी नेता और असम के सिलचर से सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि देश में आज सबसे ज्यादा निराश इस देश का युवा है, ये चिंता का विषय है. तीन साल बाद युवा का क्या हाल है? अगर देश को पीछे ढकेलना है तो पहला वार युवा पर होता है और यही 3 साल में मोदी सरकार ने किया है।

{promotion-urls}

English summary
Congress asks question to modi government on completion of three years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X