क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के पास सिर्फ 4700 रुपए कैश, चार सोने की अगूंठी भी है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैशन और कपड़ों को लेकर विवाद में रहते हैं। लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि प्रधानमंत्री के पास सिर्फ 4700 रुपए ही कैश है। #MannKiBaat: बस 8190881908 पर मिस्ड कॉल करे और सुने मन की बात

देखें: खादी को किस तरह से पीएम मोदी ने बना दिया फैशन आइकॉन

13 साल में हुआ 25 गुना इजाफा

हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय की रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है कि पीएम मोदी के पास सिर्फ 4700 रुपए कैश हैं जबकि उनकी कुल संपत्ति 1.41 करोड़ रुपए है। प्रधानमंत्री की संपत्ति में उनके रिहायशी घर की वजह से पिछले 13 सालों में 25 गुना का इजाफा हुआ है। मनरेगा के 10 साल पूरे, मोदी सरकार फूंकेगी नई जान

एक साल के भीतर तकरबीन 5 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी

इससे पहले अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के पास 387000 रुपए थे। जो अब काफी कम हो गया है। वहीं सभी संपत्तियो पर नजर डालें तो 26 मई 2014 से 31 मार्च 2015 के बीच पीएम मोदी की संपत्ति 1,26,12,288 रुपए से 1,41,14,893 रुपए तक पहुंच गयी है।

पीएम के पास नहीं है कोई कार

प्रधानमंत्री मोदी के पास रिपोर्ट के अनुसार कोई भी कार, जहाज, प्लेज, क्रूज, या शिप नहीं हैं। उनके पास गुजरात में सिर्फ एक बैंक खाता है। उनके पास दिल्ली में कोई भी बैंक खाता नहीं है।

पीएम के पास है चार सोने की अंगूंठी

प्रधानमंत्री मोदी के पास कोई लोन भी नहीं है। जवाहरात के नाम पर पीएम के पास चार सोने की अगूंठी है जिसका वजन तकरीबन 45 ग्राम है जिसकी लागत 1.19 लाख रुपए है। वहीं सोने के दामों में आयी कमी के चलते इसकी कीमत में कमी भी आयी है।

L&T इंफ्रा के बांड भी हैं पीएम के पास

पीएम मोदी ने 20 हजार रुपए टैक्स सेविंग के नाम पर एलएंडटी इंफ्रा के बॉड ले रखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पत्र भी जिसकी कीमत 5.45 लाख रुपए है खरीद रखा है। इसके अलावा पीएम मोदी जीवन सुरक्षा पॉलिसी भी 1.99 लाख रुपए की है।

गुजरात में 3531.45 स्क्वॉयर फीट का घर है पीएम के नाम

प्रधानमंत्री मोदी के पास गांधीनगर में 3,531.45 स्क्वायर फीट का एक घर है जिसमें 169.81 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में घर बना हुआ है। पीएम ने इस घर को 25 अक्टूबर 202 में 1,30,488 रुपए में खरीदा था। जिसकी मौजूदा कीमत एक करोड़ रुपए के करीब है।

पत्नी की संपत्ति के बारे में नहीं पता

प्रधानमंत्री मोदी के एसबीआई खाते में 94,093 रुपए हैं जबकि राजकोट नागरिक सहकारी कोऑपरेशन बैंक में 30,347 रुपए हैं। पीएम मोदी के नाम कोई भी कृषि भूमि नहीं है। वहीं पीएम मोदी की पत्नी यशोदाबेन के नाम की संपत्ति के ब्योरे के बारे में लिखा गया है नहीं पता।

Comments
English summary
Complete information of Prime minister Narendra Modi Income. He has only 4700 rupees in cash, the total property in his name is just 1.41 crore rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X