क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AC बोगी से उतार MP को यात्रियों ने खिलाए सेकेंड क्लास में धक्के

Google Oneindia News

महाराष्ट्र। ट्रेन की जनरल बोगी में सफर करने वाले लाखों यात्री प्रतिदिन तमाम परेशानियां सहते हुए सफर करते हैं। मगर जनप्रतिनिधियों को कोई परवाह नहीं होती। क्योंकि वो एसी बोगी में सफर करते हैं। मगर नासिक से मुंबई जाने वाले यात्रियों ने अपने एमपी को जनरल बोगी की परेशानी से रुबरु कराने के लिए अनोखा तरीका निकाला। लोग चाहते थे कि सांसद खुद उनकी तकलीफों को महसूस करें। विधायक हेमंत गोडसे को एसी बोगी से उतार कर जनरल डिब्बे में लंबी यात्रा कराई। तब जाकर सांसद जी को यात्रियों की समस्याएं समझ आई। इसके बाद उन्होंने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

hemant-godse

शिवसेना के सांसद हेमंत गोडसे पंचवटी एक्सप्रेस की एसी बोगी में सवार होने जा रहे थे। पैसेंजर एसोसिएशन के सदस्यों ने गोडसे को स्टेशन पर देख लिया। यात्रियों ने गोडसे के पास जाकर उनसे सेकंड क्लास में चलने के लिए कहा। गोडसे को आम मुसाफिरों की तरह सफर कराया। गोडसे ने 186 किमी का सफर तय कर रोज कमाने के लिए नासिक से मुंबई जाने वाले लोगों की समस्याएं दूर करने का वादा किया था। लेकिन आरोप है कि कई बार सांसद को याद दिलाए जाने के बावजूद उनकी समस्याएं जस की तस हैं।

पंचवटी पैसेंजर एसोसिएशन के प्रमुख का कहना है, 'हम रोज आठ घंटे नासिक से मुंबई आने-जाने के क्रम में ट्रेन में बिताते हैं। इस दौरान हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नासिक से मुंबई जाने वाले करीब 8500 लोग मंथली टिकट कटा कर सफर करते हैं। इनमें से करीब 1800 सरकारी कर्मचारी हैं। ट्रेन देरे होने के चलते ये अक्सर ऑफिस में लेट मार्क किए जाते हैं। हम चाहते थे कि सांसद हमारी तकलीफों को महसूस करें।

सांसद गोडसे का कहना है कि उन्होंने आम यात्रियों के साथ सफर कर उनकी तकलीफों को समझा है। ट्रेन लेट होने के अलावा डेली पैसेंजर्स के लिए कंपार्टमेंट्स उपलब्ध नहीं होने की भी समस्या है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए मध्यं रेलवे के जीएम से वह मिल चुके हैं और रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी खत लिखने वाले हैं।

Comments
English summary
Shiv Sena MP Hemant Godse, who had promised to solve the problems of commuters who travel to Mumbai for work every day, was spotted at Nashik railway station by members of a passenger association as he was about to board an AC coach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X