क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीनी प्रेसिडेंट का पाक दौरा, भारत करता रहा फॉलो

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की हालिया दो दिवसीय पाकिस्तान यात्रा को बेहद सफल बताया जा रहा है, पर ये भी संकेत मिले हैं कि चीन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वहां पर उसके नागरिकों पर होने वाले हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Chinese President visit to Pakistan closely followed in Delhi

मोदी चीन में

इस बीच, भारत के विदेश मंत्रालय के आला अफसर चीनी राष्ट्रपति की पाकिस्तान यात्रा को फोलो कर रहे थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मई में चीन के दौरे पर जा रहे हैं।

पाकिस्तान में चल रही बहुत से चीनी परियोजनाओं में हजारों चीनी काम कर रहे हैं। उन पर जानलेवा हमले होते रहे हैं। इस बीच चीन के राष्ट्रपति की धमकी के बाद पाकिस्तान ने आनन-फानन में स्पेशल सिक्युरिटी डिवीजन का गठन किया है। इसमें सेना के जवान होंगे। इनका काम चीनी नागरिकों की रक्षा करना ही होगा।

कटु होंगे संबंध

रक्षा मामलों के जानकार सी. राजामोहन ने हाल ही में इस बारे में कहा था कि चीनियों पर पाक में होते रहे हमलों से दोनों देशों के संबंधों कटु हो सकते हैं। चीन लंबे समय तक इस बात को सहन नहीं करेगा कि उसके नागरिक पाक में मारे जाते रहे आतंकी हमलों में।

मारे गए चीनी

बलूचिस्तान में चीन की तरफ से चल रहे बहुत से प्रोजेक्ट में काम कर रहे चीनियों पर जानलेवा हमले होते रहे हैं। इनमें बहुत से चीनी मारे भी गए हैं।

वादा करे पाक

खबर है कि चीन के राष्ट्रपति ने इस मसले को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि वे इस बाबत पाकिस्तान से वादा चाहते हैं कि अब चीनी नागरिक पाक में सुरक्षित रहेंगे।

राजधानी में रक्षा और विदेश मामलों के जानकार कहते हैं कि अगर पाक में चीनी नागरिकों के साथ अन्याय होता रहा तो दोनों देशों के संबंध प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि दोनों देशों के नेता कहते रहे हैं कि पाक-चीन के चीन के संबंध बाकी के लिए उदाहरण हैं।

English summary
Chinese President visit to Pakistan closely followed in Delhi. Pm Modi is visiting China next month.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X