क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे टीएस ठाकुर के पांच ऐतिहासिक फैसले

जस्टिस टीएस ठाकुर भले रिटायर हो गए हों लेकिन उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए। चलिए नजर डालते हैं चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के पांच अहम फैसलों पर...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर मंगलवार को अपने पद से रिटायर हो गए हैं। मुख्य न्यायाधीश रहने के दौरान टीएस ठाकुर का अंदाज बेहद खास रहा। इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए। इन फैसलों में उन्होंने तल्ख टिप्पणियां करने से भी नहीं हिचके। चाहे सरकार से जुड़े मामले हों या फिर आम जनता से...उन्होंने बेबाकी से अपना फैसला सुनाया। टीएस ठाकुर के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस जेएस खेहर भारत के नए मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे। जस्टिस टीएस ठाकुर भले ही रिटायर हो गए हों लेकिन उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए। चलिए नजर डालते हैं चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर के पांच अहम फैसलों पर...

ts thakur सुप्रीम कोर्ट के CJI रहे टीएस ठाकुर के पांच दमदार फैसले

1- रिटायरमेंट से एक दिन पहले यानी दो जनवरी 2017 को चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने चुनावों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगना गलत है। हिंदुत्व केस में सुप्रीम कोर्ट ने भाषा और समुदाय के नाम पर भी वोट मांगने को गैर-कानूनी करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संवैधानिक पीठ ने ये फैसला सुनाया है। 4-3 के बहुमत से ये फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में साफ किया है कि अगर कोई भी उम्मीदवार चुनाव में धर्म, जाति, भाषा या फिर समुदाय के नाम वोट मांगता है तो ये गैरकानूनी है। जन-प्रतिनिधियों को अपना कामकाज धर्मनिरपेक्षता के आधार पर ही करना चाहिए।
2- 02 जनवरी को ही मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को जोरदार झटका देते हुए उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के को भी उनके पद से हटाया गया। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में रोड़े अटकाने के मामले में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई तल्ख टिप्पणी में कहा गया कि जिन्होंने भी लोढ़ा पैनल की सिफारिशें मानने से इंकार किया, उन्हें अपने पद से हटना होगा।
3- चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने 15 दिसंबर 2016 को अहम फैसला सुनाते हुए नेशनल हाइवे और स्‍टेट हाइवे पर शराब की दुकानों को बंद का आदेश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने हाइवे पर शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है। सीधे शब्‍दों में कहें तो अब हाइवे पर शराब नहीं मिलेगी। हाइवे पर शराब की दुकानों को हटाने की आखिरी समय सीमा अप्रैल रखी है।
4- मुंबई में मीट बैन को लेकर मचे हंगामे को लेकर 18 सितंबर 2015 में मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ की बेंच ने अहम फैसला सुनाया था। सर्वोच्च अदालत ने मीट बैन पर रोक से इंकार किया था। जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के दौरान मुंबई में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के फैसले पर रोक लगाने के बंबई हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया था। उस समय कोर्ट की ओर से टिप्पणी की गई थी कि बैन किसी के गले में नहीं ठूंसा जा सकता है।
5- फरवरी 2015 में चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की बेंच ने इस्लाम में बहुविवाह पर उठे विवाद में फैसला सुनाते हुए कहा था कि किसी भी धर्म में बहुविवाह मान्य नहीं है।
इसे भी पढ़ें:- जस्टिस जेएस खेहर होंगे भारत के मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Comments
English summary
Chief justice ts thakur retire today historical judgements
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X