क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉलेजियम पर बोले चीफ जस्टिस लोढ़ा, सिस्टम गलत तो हम भी गलत

Google Oneindia News

supreme court justice
नई दिल्ली। न्यायपालिका पर उठ रहे सवालों के जवाब में अब चीफ जस्ट‍िस ने खुलकर अपनी राय व्यक्त की है। पीसीआई अध्यक्ष और पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू के आरोपों के बीच सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस आर एम लोढ़ा ने न्यायपालिका पर हो रहे हमलों पर सख्त ऐतराज जताया है।

  • एक याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि न्यायपालिका की छवि बिगाड़ने की अफसोसनाक मुहिम चलाई जा रही है। जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि इससे न्यायपालिका के प्रति असम्मान बढ़ रहा है और उसकी छवि आघात पहुंच रहा है।
  • जजों के चुनाव के लिए कोलेजियम की व्यवस्था को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद कोलेजियम के जरिए चुनकर आया हूं और अगर ये सिस्टम सही नहीं है तो मैं भी सही नहीं हूं, व सभी नियुक्त‍ियां सवालों के घेरे में हैं!
  • मार्कंडेय काटजू ने दोबारा न्यायपालिका में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था। ब्लॉग लिखकर काटजू ने खुलासा किया था कि जब वो इलाहबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे तो उन्होंने वहां काम कर रहे कई भ्रष्ट जजों के बारे में सुप्रीम कोर्ट के तत्कालिन चीफ जस्टिस कपाड़िया को सूचित किया था पर कार्रवाई नहीं हुई।
  • काटूजू के लेख पर गौर करें तो वे लिखते हैं ''तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस कपाड़िया को इस जज के बारे में काफी शिकायतें मिलीं कि वो भ्रष्टाचार में लिप्त है। जस्टिस कपाड़िया ने मुझसे सच्चाई का पता लगाने को कहा। मैं उस वक्त सुप्रीम कोर्ट में जज था।''

मैंने कहा कि उन जजों को हाईकोर्ट के परिसर में नहीं घुसने देना चाहिए। इस पर जस्टिस लाहोटी ने कहा कि नहीं ऐसा मत करो नहीं तो राजनीतिक दखल बढ़ जाएगा और वो नेशनल ज्यूडिशियल कमीशन बना देंगे। फिर मैंने कहा कि आपको जो सही लगे वो कदम उठाइए। बाद में उन जजों का तबादला कर दिया गया।''

दिया गया जवाब-

  • ब्लॉग पर जस्टिस काटजू के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए पूर्व चीफ जस्टिस एच एस कपाड़िया का कहना है कि ''उन्होंने भ्रष्टाचारी जजों के खिलाफ सबसे ज्यादा कदम उठाए हैं। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या काटजू ने किसी जज का नाम लिया।''

''जस्ट‍िस काटजू किस जज के बारे में बात कर रहे हैं ये बता पाना दो साल बाद मुश्किल है। जब भी वो मेरे पास आए मैंने कई जजों का तबादला किया। जिसकी उन्होंने शिकायत की। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैंने कभी किसी गलत जज को सुप्रीम कोर्ट नहीं लेकर आया और कई जजों को हाईकोर्ट में कन्फर्म भी नहीं किया। '' इस वक्त इन्हीं बातों के साथ जस्ट‍िस काटजू के आरोपों का जवाब दिया गया है।

English summary
Chief Justice of India answerd of PCI Chairman Katju's accusations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X