क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: भाजपा नेता की गोशाला में भूख से 200 गायों की मौत

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता के गोशाला में 200 गायों की मौत हो गई। इस मामले में फिलहाल नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि कम से कम 200 गाय भुखमरी और दवाओं की कमी के चलते राज्य के दुर्ग स्थित राजपुर गांव में मर गईं। अधिकारियों ने फिलहाल 50 मौतों की पुष्टि की है जो भुखमरी के कारण हुई हैं। हालांकि गांव के लोग कह रहे हैं कि यह संख्या 200 के ऊपर हैं और इनमें से कई को गोशाला के करीबी ही दफन कर दिया है।

छत्तीसगढ़: भाजपा नेता की गोशाला में भुखमरी से 200 गायों की मौत

आरोप है कि कुछ शव जिन्हें दफनाया नहीं गया था वो आस पास पाए गए हैं। बता दें कि भाजपा नेता हरीश वर्मा जो जमूल नगर निगम के उपाध्यक्ष भी हैं, वो यह गोशाल बीतें सात सालों से चला रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हरीश वर्मा को छत्तीसगढ़ कृषि पशु संरक्षण संरक्षण -2004, पशु अधिनियम के लिए क्रूरता की धारा 190 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 की धारा 4 और 6 के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

चल रही थी जेसीबी मशीनें

राजपुर सरपंच के पति सेवा राम साहू ने कहा कि हमने देखा कि दो दिन पहले गोशाला के पास जेसीबी मशीनें चल रही थीं और हमने कुछ मीडिया के व्यक्तियों को बताया। जब हम यहां पहुंचे, तो हमने पाया कि जमीन पर मृत गायों को दफनाने के लिए की गड्ढे खोदें जा रहा थे। वो कम से कम 200 की संख्या में थीं।

मौके पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक, "भुखमरी और दवाओं की कमी" के कारण गायों की मौत हो गई थी। इस स्तर पर, गाय की मौत के पीछे के कारण चारे की कमी दिख रही है। दुर्ग जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उप निदेशक एमके चावला ने कहा, "पिछले दो दिनों में 27 गायों का पोस्टमार्टम किया गया है।"

कब्र खोदकर निकाली जाएगी गाय

अंग्रेजी समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि जिन गायों को गोशाला के पास ही दफनाया गया है उन्हें भी कब्र से खोदकर निकाला जाएगा। चावला ने कहा कि अन्य 50 गायों कि स्थिति गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है। मौतों की संख्या बढ़ सकती है।

इस पूरे मसले पर हरीश वर्मा ने कहा कि मेरी गोशाला की 220 गायों की क्षमता हैं लेकिन यहां 650 से अधिक गाय हैं। मैंने कई बार सरकार को सूचित किया है कि मैं उन्हें खिलाने में सक्षम नहीं हूं। गौशाला के लिए 10 लाख रुपए से ज्यादा सरकार के पास लंबित है, लेकिन अभी तक उन्हें मंजूरी नहीं मिली है। मैं मौतों के लिए दोषी नहीं हूं।'

ये भी पढ़ें: दोस्तों को बीफ पार्टी देना चाहते थे लेक्चरर, कॉलेज ने नौकरी से निकालाये भी पढ़ें: दोस्तों को बीफ पार्टी देना चाहते थे लेक्चरर, कॉलेज ने नौकरी से निकाला

Comments
English summary
chhattisgarh 200 cows die of starvation in cow shelter of bjp leader
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X