क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में एक ही रूट पर रेल हादसों के पीछे साजिश का शक, CBI को सौंपी गई जांच

रेलवे के पेट्रोलिंग स्टाफ ने पाया कि फर्रूखाबाद और कानपुर के अनवरगंज के में एक जनवरी को कल्याणपुर और मंधाना रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक से फिशिंग प्लेट गायब थीं।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कानपुर के आसपास के ट्रैक पर लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं से चिंतित भारतीय रेलवे ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है। उत्तर प्रदेश में चुनावों के ऐलान के बीच केंद्र सरकार का यह कदम एक बड़ा दांव साबित हो सकता है। रेलवे ने किसी भी तरह की साजिश का पता लगाने के लिए सीबीआई को मामला सौंप दिया है। कानपुर के पास हुए हादसों में रेल ट्रैक से फिशिंग प्लेट और इलैस्टिक क्लिप गायब थीं। हादसों के पीछे किसी की साजिश की आशंका से रेलने ने यह कदम उठाया है।

रेल हादसों के पीछे साजिश का शक, CBI को सौंपी गई जांच

दो स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी
कानपुर में 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस और 28 दिसंबर को स्यालदाह अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की जांच के दौरान एक ही जैसी स्थिति पाई गई। रेलवे के पेट्रोलिंग स्टाफ ने पाया कि फर्रूखाबाद और कानपुर के अनवरगंज के में एक जनवरी को कल्याणपुर और मंधाना रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक से फिशिंग प्लेट गायब थीं। कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक को भी तोड़ने की कोशिश की गई थी। इस तरह के चीजें मिलने पर रेलवे ने किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए तत्काल मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई जांच में अगर घटनाओं के पीछे एक जैसे कारण मिलते हैं तो सच का खुलासा हो जाएगा।

<strong>पढ़ें: ओडिशा में अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, बेटी की लाश को 15 किमी तक पैदल ले गया शख्स</strong>पढ़ें: ओडिशा में अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, बेटी की लाश को 15 किमी तक पैदल ले गया शख्स

सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले ट्रैक पर भी हादसा
28 दिसंबर को हुए हादसे ने रेलवे को बड़ा झटका दिया। दिल्ली-हावड़ा रूट पर हुए हादसे ने रेलवे को एक बार फिर चौंका दिया क्योंकि यह रूट सबसे सुरक्षित माना जाता है और इस पर राजधानी-शताब्दी जैसी ट्रेनें चलती हैं। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर इस मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन ज्यातर लोगों का मानना है कि इन घटनाओं की जांच सीबीआई से कराना ही बेहतर है ताकि अगर इनके पीछे किसी तरह की साजिश है तो उसका पर्दाफाश हो सके। इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 150 लोगों की मौत ने रेलवे के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए थे। इस हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि घटना की जांच में तकनीक के साथ फोरेंसिक विश्लेषण की भी मदद ली जाएगी।

Comments
English summary
CBI to probe into kanpur rail track damage railways sniffs sabotage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X