क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टोल बूथ पर 40 रुपए की जगह 4 लाख के लिए स्वाइप कर दिया कर्नाटक के डॉक्टर का डेबिट कार्ड

जैसे ही टोल बूथ के कर्मचारी ने कार्ड स्वाइप करके रसीद दी, तो डॉक्टर राव के पास उनके खाते से 4 लाख रुपए कटने का नोटिफिकेशन आया।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में एक टोल बूथ पर एक डॉक्टर ने टोल टैक्स के 40 रुपए देने के लिए अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन बूथ पर उसके कार्ड से 40 रुपए के बजाए 4 लाख रुपए काट लिए गए। यह घटना गुंडमी में कोच्चि-मुंबई नेशनल हाईवे पर स्थित टोल बूथ की है, जो उडुपी से 18 किलोमीटर दूर है। यहां शनिवार रात 10.30 बजे मैसूर के रहने वाले एक डॉक्टर ने टोल टैक्स के 40 रुपए चुकान के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया।

टोल बूथ पर 40 रुपए की जगह 4 लाख के लिए स्वाइप कर दिया कर्नाटक के डॉक्टर का डेबिट कार्ड
ये भी पढ़ें- दलित छात्रों के साथ 'भेदभाव' पर बनी थोराट रिपोर्ट क्या कहती है?

जैसे ही टोल बूथ के कर्मचारी ने उनका कार्ड स्वाइप करके रसीद दी, तो डॉक्टर राव के पास उनके खाते से 4 लाख रुपए कटने का नोटिफिकेशन आया। यह देखते ही डॉक्टर राव के होश उड़ गए और फिर उन्होंने इसकी शिकायत टोल बूथ के स्टाफ से की। करीब दो घंटों तक टोल बूथ के कर्मचारियों से बहस करने के बावजूद भी टोल बूथ के कर्मचारियों ने अपना गलती नहीं मानी। ये भी पढ़ें- महज 3 हफ्तों के अंदर एक ही स्कूल की 6 लड़कियों ने की आत्महत्या

इसके बाद डॉक्टर वहां से करीब 5 किलोमीटर दूर कोटा गए, जहां पर पुलिस स्टेशन में उन्होंने रात के करीब 1 बजे शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद वह एक हेड कॉन्स्टेबल के साथ टोल बूथ पर वापस आए। तब जाकर टोल बूथ के स्टाफ ने माना की कर्मचारी ने गलती से गलत अमाउंट डाल दिया था, जिसकी वह से 4 लाख रुपए कट गए। टोल बूथ स्टाफ ने उन्हें बाकी के पैसे चेक से देने चाहे, लेकिन डॉक्टर ने कैश में सारे पैसे लेने की बात कही। इसके बाद टोल बूथ के स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया और पैसों का इंतजाम किया। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे टोल बूथ स्टाफ ने 3,99,960 रुपए का कैश डॉक्टर राव को दिया।

Comments
English summary
card of karnataka doctor swiped for 4 lakh rupees instead of 40 rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X