क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कई राज्यों से ज़्यादा है बीएमसी का बजट

शिवसेना और भाजपा के तल्ख रिश्तों के कारण बीएमसी चुनाव हुआ मज़ेदार.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बृहनमुंबई महानगर पालिका
Getty Images
बृहनमुंबई महानगर पालिका

बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी का सालाना बजट 37,052 करोड़ रूपए का है. यह भारत के 16 राज्यों के वार्षिक बजट से भी ज़्यादा है.

इन राज्यों में केरल, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं.

बीजेपी की दुखती रग का शिवसेना में हार्दिक स्वागत क्यों

यही वजह है कि बीएमसी के चुनावों को लेकर काफी गहमा-गहमी रहती है.

227 सीटों वाली बीएमसी में अबतक भाजपा-शिवसेना गठबंधन का बहुमत था. इस बार दोनों के रिश्तों में तल्खियों की वजह से यह चुनाव काफ़ी मज़ेदार हो गया है.

मुंबई
Alamy
मुंबई

भाजपा और शिव सेना का रिश्ता कुछ ऐसा है कि जब-जब शिवसेना मज़बूत होती है तो भाजपा कमज़ोर होने लगती है.

उसी तरह जब भाजपा मज़बूत होती है तो शिवसेना कमज़ोर पड़ जाती है. मगर देखने में तो लगता था कि शिवसेना और भाजपा साथ में थे. लेकिन असल में राजनीतिक रूप से वो कभी साथ नहीं थे.

कमोबेश यही रिश्ता कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच भी रहा है. ये दोनों दल सरकार चला चुके हैं. लेकिन ये दोनों भी कभी राजनीतिक रूप से साथ-साथ नहीं चले थे.

बृहन्मुंबई नगर निगम के चुनाव को लेकर मुंबई के आम लोगों के बीच हमेशा काफी उत्साह रहता है. चाहे वो कोई भी हों. यह चुनाव भी आम चुनाव या फिर विधानसभा के चुनावों से कहीं कम भी नहीं हैं.

बीएमसी
BBC
बीएमसी

कॉरपोरेट घरानों के बड़े नामों के साथ साथ बॉलीवुड के कलाकार तक बीएमसी के चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

इसका कारण यह है कि कई बीएमसी के कई ऐसे क़ानून हैं जिससे कॉरपोरेट घरानों से लेकर बॉलीवुड तक पर सीधा असर पड़ता है.

लेकिन इसका मतलब ऐसा नहीं है कि कॉरपोरेट घराने या बॉलीवुड के कलाकार किसी पार्टी की मदद कर सकते हैं.

अगर अमिताभ बच्चन या आमिर ख़ान किसी दल के लिए प्रचार कर रहे हों तो ऐसा नहीं है कि मुंबई के रहने वाले भी उनकी बात मान लें.

मुंबई
Bhaskar Solanki
मुंबई

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के चुनावों में मतदाताओं का अलग ही समीकरण नज़र आता है.

इसमें उच्च जातियों, उच्च वर्ग का रूझान बिल्कुल अलग रहता है, जबकी बड़े और छोटे दुकानदारों का रुझान बिलकुल अलग.

उसी तरह मध्य वर्ग का रूझान अलग तो झोपड़पट्टियों और चालों में रहने वालों का बिलकुल अलग.

इस बार नोटबंदी और जीएसटी बिल का भी असर मतदान के 'पैटर्न' पर देखा जा रहा है. इसलिए इसबार का चुनाव शिव सेना और भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और एनसीपी के लिए भी बड़ी चुनौती है.

(बीबीसी संवाददाता सलमान रावी के साथ बातचीत पर आधारित)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Budget of Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) is bigger than state budget
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X