क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BMC की सत्ता से बीजेपी को दूर करने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला सकती है शिवसेना, बातचीत तेज

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबियों ने कांग्रेस से बातचीत शुरू की है और मेयर पद पर समर्थन देने के लिए कहा है। चुनाव में 31 सीटें पाने वाली कांग्रेस बाहर से शिवसेना को समर्थन दे सकती है।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

मुंबई। बीएमसी चुनाव में पूर्ण बहुमत न मिलने से मुंबई में अब शिवसेना और बीजेपी दोनों मेयर पद पर दावा कर रही हैं। ऐसे में करीब दो दशक से बीएमसी की सत्ता में काबिज शिवसेना ने अपना आधिपत्य बनाए रखने के लिए कांग्रेस से गठबंधन के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से करीब 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ने वाली शिवसेना अब कांग्रेस के साथ मिलकर बीएमसी में शासन करने की रणनीति बना रही है।

BMC की सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला सकती है शिवसेना, बातचीत तेज

कांग्रेस को डिप्टी मेयर की कुर्सी का ऑफर
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबियों ने कांग्रेस से बातचीत शुरू की है और मेयर पद पर समर्थन देने के लिए कहा है। चुनाव में 31 सीटें पाने वाली कांग्रेस बाहर से शिवसेना को समर्थन दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना ने समर्थन के बदले कांग्रेस को डिप्टी मेयर की कुर्सी का ऑफर दिया है। बीएमसी के लिए मेयर पद का चुनाव 9 मार्च को होना है। इसके लिए हाथ दिखाकर वोटिंग होगी। READ ALSO: महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का ये है सीक्रेट, अपनाई कांग्रेस की पुरानी ट्रिक

'शिवसेना के प्रस्ताव पर विचार करेगी कांग्रेस'
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने बताया कि शिवसेना की ओर से मिले ऑफर को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें इस पर विचार किया गया। कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'शिवसेना की ओर से औपचारिक तौर पर प्रस्ताव मिलने पर पार्टी समर्थन को लेकर विचार करेगी।' READ ALSO: शिवसेना की जिद से चमका बीजेपी का GOOD LUCK, BMC चुनाव में सीधे 50 सीटों की छलांग

सीटों का गणित बिगड़ा
गुरुवार को आए बीएमसी चुनाव में शिवसेना को 84 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को 82 सीटें मिली हैं। इस बार बीजेपी ने चुनाव में तीन गुना सीटें हासिल की हैं। पिछले चुनाव में 52 सीटों पर रही कांग्रेस इस बार 31 सीट पर आ गई है। जबकि मनसे को सिर्फ 7 सीटें मिली हैं।

Comments
English summary
BMC election 2017 shiv sena can join hands with congress to checkmate BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X