क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू में नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर सिख समुदाय का हमला

Google Oneindia News

जम्मू। अपनी हंसी और लाजवाब बयानबाजी के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आज जम्मू में लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। आज उनके काफिले पर सिख समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। हालांकि इस घटना में नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उन्हें खरोच भी नहीं आयी है।

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014 के अंतिम चरण के मतदान के लिए आज जम्मू पहुंचे थे। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं हालांकि घायलों को ज्यादा चोट नहीं आयी है लेकिन इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसलिए बोहर कैंप (जहां सिद्धू ठहरे हैं) के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी दो दिन पहले भी सिद्धू के ऊपर जम्मू के डिगियाना इलाके में भी पथराव हुआ था।

जम्‍मू में सिद्धू के काफिले पर सिख समुदाय का हमला

पथराव करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि यह सब कुछ वो ही करवा रही है जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि वो इस तरह की ओछी हरकत कभी नहीं कर सकती है, वो खुद इस तरह की घटना के खिलाफ है। सिद्धू पर पथराव करने वाले हमारे कार्यकर्ता नहीं है। ये वो लोग हैं जो सिद्धू के हरियाणा में दिए गए उस बयान का विरोध कर रहे है जिसमें सिद्धू ने गुरूग्रंथ के बारे में दिया था।

सिद्धू की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले लेकिन सिद्धू सुरक्षित हैं

मालूम हो कि लुधियाना के एक समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ग्रुरूग्रंथ साहब के तुकों को चुटिले अंदाज में बोला था और तुकों की महाभारत के एक किरदार से तुलना कर दी थी जिसके कारण सिख समुदाय इन दिनों सिद्धू से नाराज चल रहा है।

Comments
English summary
Cricketer-turned-politician Navjot Singh Sidhu on Thursday faced an attack in Jammu. According to reports, stones were hurled at Sidhu's convoy, who had gone there to address an election campaign rally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X