क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: मिसेज इंडिया के फाइनल में पहुंची ये BJP लीडर, 2 बच्‍चों की हैं मम्‍मी

2003 में शादी होने के बाद मिस इंडिया बनने का ख्वाब अधूरा रह गया। प्रीति के दो बेटे अंश-वंश भी हैं। परिवार की जिम्मेदारियों के बाद भी प्रीति ने फिटनेस के लिए खाने पीने का भी पूरा ख्याल रखा।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 1999 में मिस सहारनपुर रह चुकी यमुनानगर शहर के वार्ड नंबर-6 की भाजपा पार्षद प्रीति जौहर मिसेज इंडिया (क्वीन ऑफ सबस्टेंस) कांटेस्ट के फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। इस खिताब को जीतने के लिए अब 45 प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला होगा। आपको बता दें कि प्रीति मिस इंडिया बनना चाहती थी लेकिन पढ़ाई की वजह से कामयाबी नहीं मिल पाई। उसके बाद उनकी शादी हो गई और यह ख्‍वाब अधुरा रह गया।

दो बच्‍चों की मां हैं प्रीति जौहर

दो बच्‍चों की मां हैं प्रीति जौहर

2003 में शादी होने के बाद मिस इंडिया बनने का ख्वाब अधूरा रह गया। प्रीति के दो बेटे अंश-वंश भी हैं। परिवार की जिम्मेदारियों के बाद भी प्रीति ने फिटनेस के लिए खाने पीने का भी पूरा ख्याल रखा।

 मां बनने के बाद फिटनेस का रखा पूरा ख्‍याल

मां बनने के बाद फिटनेस का रखा पूरा ख्‍याल

प्रीति की मानें तो परिवार की जिम्मेदारियों के बाद भी प्रीति ने फिटनेस के लिए खाने पीने का भी पूरा ख्याल रखा। खूबसूरती फिटनेस की बदौलत ही अब वे मिसेज इंडिया के फाइनल राउंड में पहुंची हैं।

परिवार भी कर रहा है पूरा सहयोग

परिवार भी कर रहा है पूरा सहयोग

फाइनल राउंड में प्रीति का मुकाबला 44 प्रतिभागियों से होगा। प्रीति ने बताया कि मिसेज इंडिया का खिताब जीतने के लिए हर प्रतिभागी को 10 टास्क दिए जाएंगे। फिटनेस, पर्सनैलिटी को वे अपना सबसे मजबूत पक्ष मानती हैं। सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक विधाओं पर होने वाली गतिविधियों पर भी प्रीति खूब मेहनत कर रही हैं। इसके लिए पूरा परिवार उन्हें सहयोग कर रहा है।

पति और सास का भरपूर समर्थन

पति और सास का भरपूर समर्थन

परिवार के साथ लोगों की सेवा का जज्बा भी प्रीति में खूब भरा है। 2013 में हुए नगर निगम चुनाव में उन्होंने परिवार के सामने अपनी ख्वाहिश भी जाहिर कर दी। तब पति शालू जौहर सास मीना जौहर भी निगम चुनाव में उनके साथ डट गईं। प्रीति को चुनाव में लोगों का पुरजोर समर्थन मिला। इसी वजह से वे रिकार्ड मतों से जीतने में कामयाब रहीं।

Comments
English summary
BJP leader from Haryana in MRS INDIA competition final round. Watch her in photos.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X