क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार मोदी के बिना गुजरात चुनाव लड़ेगी भाजपा, अमित शाह ने बनाया ये 'सुपर प्लान'

अमित शाह ने गुजरात के लिए 150 प्लस सीटों का ऐतिहासिक लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य आज तक किसी भी पार्टी ने हासिल नहीं किया है। जबकि भाजपा को 182 सीटों वाले विधानसभा में अब तक अधिकतम 127 सीटें ही मिली हैं।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी ने अपना पूरा फोकस इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर कर दिया है और जीत के लिए एक सुपर प्लान बनाया है। गुजरात बीजेपी 28 मई से एक ड्राइव चलाने जा रही है जो 9 दिनों तक चलेगी। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पहले फेज में 48,000 बूथों तक जाएंगे और जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता इस दौरान वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे साथ ही सफाई अभियान चलाने का भी प्लान है।

नरेंद्र मोदी के बिना होगा गुजरात चुनाव

नरेंद्र मोदी के बिना होगा गुजरात चुनाव

पिछले 16 सालों में ये पहला मौका होगा जब नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे। हालांकि पीएम मोदी विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी रैली करेंगे।बीजेपी के सीएम फेस के तौर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ही बने रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि गुजरात में कांग्रेस की जो मनोदशा है उसके बाद फिर से सरकार गठन को लेकर आशंका नहीं है लेकिन शाह किसी भी सुस्ती के खिलाफ हैं।

अमित शाह का शानदार प्लान

अमित शाह का शानदार प्लान

गुजरात चुनाव में हर हाल में जीत मिले इसके लिए अमित शाह ने शानदार प्लान बनाया है। जिसके तहत एक साथ हर बूथ पर एक एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता कूच करेंगे। वहां लोगों से मिलेंगे, नए सदस्य जोड़ेंगे, स्थानीय धार्मिक सांस्कृतिक स्थल का भ्रमण करेंगे।

150 सीटों का है लक्ष्य

150 सीटों का है लक्ष्य

अमित शाह ने गुजरात के लिए 150 प्लस सीटों का ऐतिहासिक लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य आज तक किसी भी पार्टी ने हासिल नहीं किया है। जबकि भाजपा को 182 सीटों वाले विधानसभा में अब तक अधिकतम 127 सीटें ही मिली हैं। शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजो के बाद गुजरात के कार्यकर्ताओं को यह स्पष्ट कर दिया था कि 300 प्लस का लक्ष्य लेकर चलने वाले उत्तर प्रदेश में अगर ज्यादा मिला है तो गुजरात में भी इसी की अपेक्षा है। बूथ पर कार्यकर्ताओ का महाअभियान भी इसी रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस कर रही है पक्की प्लानिंग

कांग्रेस कर रही है पक्की प्लानिंग

बीजेपी का विजय रथ गुजरात में रुक जाए, कांग्रेस भी इसकी प्लानिंग कर रही है। अभी हाल में ही रिपोर्ट आई थी कि कांग्रेस हार्दिक पटेल से हाथ मिलाने जा रही है। हार्दिक पटेल बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे। मतलब ये कि बिना नरेंद्र मोदी के गुजरात में बीजेपी का राह बहुत आसान भी नहीं है।

{promotion-urls}

Comments
English summary
bjp is set to launch a drive to re energise to its cadres for gujrat assembly election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X