क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी से दो-दो हाथ के लिए भाजपा ने उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सामना करने के लिए भाजपा ने उतारे मुस्लिम उम्मीदवार, 14 मई को होना है चुनाव

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को घेरने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम चेहरों को आगे किया है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल में होने वाले निकाय चुनावों में अपनी पैठ को मजबूत करने के लिए तमाम योजनाएं बना रही है। पश्चिम बंगाल में भाजपा रायगंज, डोमकल और पुजाली में निकाय चुनाव लड़ रही है, यहां चुनाव रविवार को होने हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा का कहना है कि हम अपने पुराने प्रदर्शन को यहां दोहराने के इरादे से उतरेंगे।

amit shah

पश्चिम बंगाल में पार्टी की जीत के लिए तमाम नेता हर संभव कोशिश कर रहे हैं और तमाम रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। डोमकल और पुजाली में मुस्लिम आबादी अधिक है, यहां पार्टी ने 10 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। भाजपा के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अली हुसैन का कहना है कि डोमकल में 96 फीसदी मुसलमान हैं, हमारे 20 में से 7 उम्मीदवार मुस्लिम हैं। पुजाली में हमने 16 उम्मीदवारों में से 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। हमारी पार्टी के अल्पसंख्यक लोगों का काफी साथ मिल रहा है और कई लोग यहां चुनाव लड़ने के लिए आगे आए हैं।

इसे भी पढ़ें- दक्षिण भारत की ओर बढ़ा भाजपा का रथ, 5 राज्यों पर नजर

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर चुनाव स्वतंत्र और सही तरीके से हुए तो भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं नतीजे। भाजपा की 22 वर्षीय उम्मीदवार रीमा खातून का कहना है कि मैंने हमेशा से भाजपा का समर्थन किया है, लेकिन कभी चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला, जब मैंने सुना कि भाजपा मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती है तो मैं इसके लिए तैयार हो गई। इससे पहले भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि हमें पूर्वी भारत में पार्टी को मजबूत करने की बात कही थी, उन्होंने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पार्टी को खड़ा करने का अभियान शुरू करने को कहा था। आपको बता दें कि भाजपा ने लोकसभा के उपचुनाव में कूच बेहर और कांती दक्षित की सीटों पर दूसरा स्थान हासिल किया था।

Comments
English summary
BJP fields muslim candidates to take on Mamata Banerjee in West Bengal. For municipal election party has given chance to muslims.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X