क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर फिर दागे 5 तीखे सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर पांच सवालों के साथ फिर से तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आप के नेता सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में विश्वास रखते हैं।

nairmala sitaraman

पहला सवाल

चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से कॉल की जा रही है। इन देशों से लोग फोन करके आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। सीतारमण ने पूछा है कि क्या आप को दिल्ली में ऐसे लोग नहीं मिले जो आप के लिए वोट मांग सके।

दूसरा सवाल

आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी आय के बारे में आजतक जानकारी नहीं दी है। आखिर आम आदमी पार्टी ने आज तक इन नेताओं के आय श्रोत की जानकारी क्यूं नहीं दी। सीतारमण ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाईट पर यह जानकारी मौजूद है।

तीसरा सवाल

आम आदमी पार्टी महिला विरोधी पार्टी है। नीना शर्मा, शाजिया इल्मी, फरहाना अंजुम जैसी कई महिला उम्मीदवारों ने आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया। पार्टी को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि जिन महिलाओं ने पार्टी छोड़ी उनके खिलाफ गलत भाषा का क्यों इस्तेमाल क्यूं किया गया।

चौथा सवाल

आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग का सम्मान नहीं करती है। चुनाव आयोग ने पार्टी को तीन बार नोटिस दिया लेकिन पार्टी ने आयोग के आदेश को दरकिनार कर दिया। निर्मला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हाई कोर्ट में जाने की चुनौती दी है लेकिन जब तक वो हाई कोर्ट नहीं जाते तब तक उन्हें कोर्ट का सम्मान करना चाहिए। आम आदमी पार्टी को जवाब देना चाहिए कि क्यूं चुनाव आयोग के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।

पांचवा सवाल

केंद्र सरकार ने लोकायुक्त को पास कर दिया बावजूद इसके आप लोकपाल बिल के नाम पर क्यूं राजनीति कर रही है। निर्मला ने केजरीवाल से पूछा कि अगर इस कानून को और मजबूत करना था तो वो इसके लिए कोशिश कर सकते थे। उन्होंने लोकपाल के नाम पर दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया। यही नहीं अन्ना ने खुद इस बिल की तारीफ की थी।

English summary
BJP again hits hard on aam admi party with five more questions, Nirmala Sitaramn alleges AAP of hit and shoot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X