क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार में दहशत का प्रयाय बन चुकी "लेडी डॉन" गीता गिरफ्तार

Google Oneindia News

पटना (मुकुन्द सिंह)। अपने आतंक से पटना समेत कई राज्य के जिलों के व्यवसायी, उद्योगपतियों व अन्य लोगों में अपना खौफ कायम कर चुकी लेडी डॉन गीता को कल देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गीत को उसके 6 गुर्गों सहित गिरफ्तार किया है जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। आपको बता दें कि गीता ने पूरे बिहार में तिवारी गैंग के नाम दहशत कायम किया हुआ था। ये है मुंबई अंडरवर्ल्‍ड की मम्‍मी डॉन, चलाती थी अपराध की फैक्‍ट्री

Bihar's 'Lady Don' Geeta arrested

गीता के उपर बिहार के अलग-अलग जिलों में लगभग सभी मामलों में मुकदमें दर्ज हैं। तिवारी गैंग का सॉफ्ट टारगेट पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्‍सर जैसे जिले थे जहां गैंग के सदस्‍य अपराध को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाया करते थे। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक गीता को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जेल से आने के बाद गीता ने गैंग तैयार किया था जिसका सरगना उसने अपने बेटे को बनाया था। तस्वीरें: बीबी को कुत्ता बनाकर रखता है ड्रग माफिया, बिकनी मॉडल्स संग गुजारता है दिन

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आज से कुछ दिन पूर्व राजधानी में लूटपाट किया गया था। इसी लूटपाट मामले में छानबीन के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ किया गया तो उसने लूटकांड के मास्‍टरमाइंड के तौर पर गीता का नाम लिया। उसके इसी बयान के आधार पर पुलिस ने एक टीम तैयार की और हाजीपुर-बेगूसराय इलाके में छापेमारी करते हुए गिरोह के मिट्ठू पांडे और गोविंद पांडे को गिरफ्तार किया।

उसके बाद इन दिनों की निशानदेही भोजपुर से गिरोह की सरगना लेडी डॉन गीता समेत गिरोह के तीन अन्य सदस्य मुकेश तिवारी, गुड्डू तिवारी, और राजू तिवारी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लाखों रुपये कैश, गहने और चोरी की तीन बाइक बरामद की है। वहीं पुलिस को इस गिरोह के पास से एक ऐसा बैंक अकाउंट मिला है जिसमें लूट के लाखों रुपए जमा थे।

Comments
English summary
Bihar's 'Lady Don' Geeta arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X