क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जद-यू का 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम शुरू

By Ians Hindi
Google Oneindia News

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) का 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हो गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के 10 घरों में दस्तक देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के पश्चिम दरवाजा के नजदीक स्थित कृष्णा साहु के घर सबसे पहले दस्तक दी।

Bihar Elections: Nitish Begins JD(U) Campaign With 'Har Ghar Dastak'

इस क्रम में नीतीश ने लोगों के घर जाकर सरकार के कायरें के विषय में चर्चा की तथा मतदाताओं से अपील की कि वे उन्हें एक और मौका दें। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

इससे पहले जद (यू) प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इसका मुख्य मकसद जनता की बात सुनना है। पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी बात रखेंगे तथा सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे।

जद (यू) के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने बताया कि चुनावी अभियान के तहत 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम का पहला चरण 11 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 21 जुलाई से शुरू हो कर 31 जुलाई को समाप्त होगा।

उन्होंने बताया कि 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 घरों में जाएंगे और सरकार की पिछले 10 साल की उपलब्धियों की चर्चा करेंगे।

संबंधित घर से निकलते समय उस घर पर स्टिकर चिपकाया जाएगा, जिस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ 'फिर एक बार नीतीश कुमार' लिखा हुआ होगा। इस क्रम में इच्छुक लोगों के मोबाइल फोन में रिंगटोन 'बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो' डाउनलोड किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत तीन करोड़ मतदाताओं से सीधा संपर्क करने की योजना बनाई गई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Bihar Chief Minister Nitish Kumar today began JD(U) campaign for upcoming Assembly elections through a programme called "Har Ghar Dastak" to seek feedback about the work done by the state government in the past.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X