क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 : आखिरी चरण की वोटिंग खत्म, 4 बजे तक 55.90 फीसदी हुआ मतदान

Google Oneindia News

पटना। आज बिहार चुनाव का अंतिम चरण है, पांचवे चरण में आज 57 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 1:55 करोड़ मतदाता, 58 महिला प्रत्याशियों समेत 827 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

5 बजे

बिहार चुनाव: आखिरी चरण की वोटिंग खत्म, 4 बजे तक 55.90 फीसदी हुआ मतदान

4:15 बजे

3 बजे तक हुआ 51.85 फीसदी मतदान, कटिहार में 57 पर्सेंट वोटिंग

3:00 बजे

  • बिहार चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर 2 बजे तक 52.62 फीसदी मतदान
  • दोपहर दो बजे तक मधुबनी 42.13, सुपौल 48.03, अररिया 47.79, किशनगंज 46.82, पूर्णिया 49.36, कटिहार 47.51, मधेपुरा 46.42, सहरसा 41.17, दरभंगा 44.05 फीसदी वोटिंग

2:00 बजे

मुजफ्फरपुर:सरैया थाना के जैतपुर ओपी अंतर्गत पोखरैरा गांव में एक व्यक्ति की सन्देहास्पद मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और एनएच 102 को घण्टो जाम कर परिचालन बाधित !

12:30 बजे

  • चार घंटे में 24.49 फीसदी वोटिंग, महापर्व में वोटरों की लंबी कतारें
  • किसनगंज के बहादुरगंज के मतदान केंद्र 112 और 113 के मतदाताओं ने सुबह तीन घंटे तक वोट का बहिष्कार किया। लेकिन, एसडीपीओ कामिनी बाला एवं डीसीएलआर के समझाने पर मतदान आरंभ कर दिया।
  • पूर्णिय के रूपौली के दरगाह में रुपये बांटते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 40 हजार रुपये के साथ एक लग्जरी कार जब्त की गई है। वही सहरसा के बैजनाथपुर ओपी के खजुरी गांव में कन्या प्राथमिक मतदान केन्द्र पर मतदान करने जा रहे 65 वर्षीय वृद्ध मो. किताब की रास्ते में मौत हो गई।
  • 11: 50 बजे
  • अररिया- जोकीहाट बूथ 79, 80 में वोटर और सुरक्षाकर्मियों में झड़प
  • वोटरों ने सुरक्षाकर्मियों पर किसी खास पार्टी के पक्ष में वोट देने का आरेप लगाया
  • कटिहार के कोढा में बूथ संख्या - 8 पर ग्रामीण मतदान का बहिष्कार किया है । ग्रामीण वहां मूलभूत सुविधाओं की कमी से आक्रोश में हैं।

11 बजे

  • 10 बजे तक कुल 17.67 फीसदी वोटिंग हुई है
  • 10 बजे तक मधुबनी 15.47, सुपौल 17.56, अररिया 16.34, किशनगंज 21.31, पूर्णिया 18.48, कटिहार 17.57, मधेपुरा 20.95, सहरसा 13.03 और दरभंगा में 19.78 फीसदी वोटिंग हुई है।

सुबह 10 बजे

  • नौ बजे तक पांचवें चरण में कुल मतदान 11.23 फीसदी
  • मधुबनी 10.08, सुपौल 14.25, अररिया 8.77, किशनगंज 10.62, पूर्णिया 12.36, कटिहार 9.50, मधेपुरा 13.48, सहरसा 7.18, दरभंगा 14 फीसदी मतदान

9:00 बजे

  • सुबह 8 बजे तक मधेपुरा में 6.09%, मधुबनी में 6.13%, सुपौल में 5.65%, पूर्णिया में 5.82%, अररिया में 5.40%, किशनगंज में 3.26%, कटिहार में 4.24%, सहरसा में 6.01% और दरभंगा में 5.79% वोटिंग हुई है।
  • मधेपुरा के आलमनगर के नउआ लगान मे बीजेपी पोलिंग एजेंट और सुरक्षाकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झड़प।
  • कटिहार के बूथ संख्या 8 पर लोगों ने किया वोटिंग का बहिष्कार। विकास न होने से नाराज हैं गांव के लोग।

सुबह8 बजे:

  • वोट डालने पहुंचे शरद यादव
  • बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में किया अपना मतदान।
  • बुथ no-136 सहरसा नगरपालिका मैं EVM खराब होने के कारन 1घंटा विलंब से मतदान शुरू।
  • पहले घंटे दरभंगा में 5.97, कटिहार 4.42, मधेपुरा में 6.69 फीसदी वोटिंगहुई है।
  • मधेपुरा के बूथ संख्या 188 पर जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने अपना मतदान करते हुए कहा हमारी अपील है सभी मतदाताओं से कि वे अपना मतदान करें।

बिहार के कई विधायक पांच सालों में हो गये करोड़पतिबिहार के कई विधायक पांच सालों में हो गये करोड़पति

Bihar election 2015, 5th phase polling updates

आज जहां-जहां वोटिंग होगी वो स्थान है मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा। यहां के 1,55,43,594 मतदाता दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे, वोटिंग के लिए सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है।

केन्द्रीय सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ) तथा राज्य पुलिस की 1,033 कंपनियां नियुक्त की गई हैं। तो वहीं मतदान केन्द्रों की ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए अब तक चार चरणों का मतदान हो चुका है। पांचवें चरण के मतदान के बाद सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी।

Comments
English summary
Bihar News in Hindi. Read all the updates related to 5th phase phase of Bihar Assembly election 2015.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X