क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: बिग बॉस सीजन 4 के विजेता ने फेसबुक लाइव कर की खुदकुशी की कोशिश

उसने यह वादा किया था कि वो शो जीतने के बाद पूरी राशि दान देंगे। मगर बार-बार यह सवाल किया गया कि आखिर वो ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं। वो राशि कब दान करेंगे।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। बिग बॉस 'कन्‍नड़' सीजन 4 के विजेता रहे एम प्रथम ने बेंगलुरू स्थित अपने घर में खुदकुशी की कोशिश की। उन्‍होंने आत्‍महत्‍या करने के लिए नींद की गोलियां खा ली। इतना ही नहीं ऐसा करने से पहले प्रथम ने फेसबुक से लाइव किया और सभी को बताया कि वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने लिए किए गए एक साथी के कमेंट्स से बहुत आहत हैं। हालांकि प्रथम का इलाज अभी चल रहा है। डॉक्‍टरों का कहना है कि फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं।

कन्नड़ फिल्में भी साइन कर चुके हैं

कन्नड़ फिल्में भी साइन कर चुके हैं

आपको बता दें कि एम प्रथम जिन्हें ओले हुदुगा प्रथम नाम से भी जाना जाता है ने तीन महीने पहले कन्नड़ बिग बॉस का चौथा सीजन जीता था। जिसके बाद उन्होंने कुछ कन्नड़ फिल्में भी साइन की थीं। घटना मंगलवार की है। रात करीब 11 बजे प्रथम फेसबुक पर लाइव हुए और नींद की गोलियां खाईं। प्रथम ने लाइव चैट में कहा कि यह उनका आखिरी फेसबुक इंट्रैक्शन होगा।

मरने के बाद ही शांति से रह पाऊं

मरने के बाद ही शांति से रह पाऊं

फेसबुक लाइव पर प्रथम ने कहा ''मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं जीवन में आत्महत्या की कोशिश करूंगा। लेकिन इन लोगों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। शायद मरने के बाद ही मैं शांति से रह पाऊं। प्रथम का कहना है कि उनके फ्रेंड्स उन्हें टॉर्चर करते थे और उनके पास यह कदम उठाने के अलावा और कोई दूसरा तरीक नहीं था।

क्‍या लगाया आरोप

क्‍या लगाया आरोप

प्रथम ने मीडिया पर भी गलत खबरें प्रकाशित करने का आरोप लगाया। दरअसल उसने यह वादा किया था कि वो शो जीतने के बाद पूरी राशि दान देंगे। मगर बार-बार यह सवाल किया गया कि आखिर वो ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं। वो राशि कब दान करेंगे।

क्‍या कहा प्रथम ने

क्‍या कहा प्रथम ने

प्रथम ने कहा, 'ईनाम राशि अभी हाल ही में मिली है। ऐसे में मैं एक पैसा भी अपने पास रखना नहीं चाहता।' उन्होंने वीडियो में चेक और पासबुक भी दिखाए। प्रथम ने कहा,'मैं इस दबाव को और नहीं झेल सकता। अगर मेरे इस कदम से किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे माफ कर दें।'

कुछ लोग बता रहे हैं पब्लिसिटी स्‍टंट

कुछ लोग बता रहे हैं पब्लिसिटी स्‍टंट

प्रथम के साथ बिग बॉस के घर में रह चुके भुवन पोनन्ना ने कहा, प्रथम पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मुझे नहीं पता उन्होंने यह पब्लिसिटी के लिए किया या कोई और वजह थी। लेकिन अगर यह पब्लिसिटी के लिए किया है तो यह बेहद गलत कदम है।

पुलिस ने दर्ज कर लिया है मुकदमा

पुलिस ने दर्ज कर लिया है मुकदमा

लोकेश ने पुलिस में प्रथम के खिलाफ याचिका दायर की है। पुलिस उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर सकती है। लोकेश की शिकायत पर पुलिस आने वाले दिनों में प्रथम से पूछताछ करेगी।

देखें वो फेसबुक लाइव वीडियो

प्रथम ने लाइव चैट में कहा कि यह उनका आखिरी फेसबुक इंट्रैक्शन होगा।

Comments
English summary
Pratham, the winner of Big Boss Kannada season 4, attempted suicide on April 5. He went live on Facebook from his home at Basaveshwar Nagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X