क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो सिंतबर को भारत होगा बंद: जानिए क्या खुलेगा और क्या होगा बंद?

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार की तरफ से गैर कृषि क्षेत्र के श्रमिकों का वेतन प्र​तिदिन 112 रूपए से बढ़ाकर 350 रूपए किए जाने के बावजूद ट्रेड यूनियन के दो सिंतबर को देश बंद करने का ऐलान किया है। ट्रेड यूनियन ने कहा कि यह पूरी तरह से एक मजाक है और हम दो सिंतबर को देश भर में हड़ताल करेंगे

strike

दो सिंतबर को क्या होगा बंद?

ट्रेड यूनियन ने पूरे देश में व्यापक बंद ऐलान किया है। इस बंद में करीब 15 करोड़ कामगार हिस्सा लेंगे। इस बंद के चलते सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक, इंश्योरेंस कंपनियां, कई सरकारी-निजी उपक्रम सब में काम ठप रहेगा। इसके चलते यातायात, बिजली की आपूर्ति समेत गैस और तेल क्षेत्र में भी काम ठप हो सकता है।

<strong>भारत बंद: सरकार परेशान, ममता ने दिखाए तल्ख तेवर</strong>भारत बंद: सरकार परेशान, ममता ने दिखाए तल्ख तेवर

इसके साथ ही बिजली, यातायात, खनन, रक्षा, टेलीकॉम और इंश्योरेंस क्षेत्र पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। शुक्रवार को बैंक और सरकारी आॅफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू में भी आॅटोरिक्शा यूनियन ने बंद का फैसला किया है।

strike

क्या खुला रहेगा?
अभी देश की रेल सेवा पर क्या असर पड़ेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि रेलवे के कर्मचारियों ने इस हड़ताल में शामिल होने का फैसला नहीं किया है। स्कूल और कॉलेजों में भी कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है।

<strong>पढ़िए रिलायंस जियो की वो 15 बातें, जो आपके काम की हैं</strong>पढ़िए रिलायंस जियो की वो 15 बातें, जो आपके काम की हैं

इस हड़ताल में इंटक, एचएमएस, सीटू, एआईटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, यूटीयूसी और एलपीएफ ने बंद का ऐलान किया है। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समर्थित भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल से हटने का फैसला किया है।

strike

ट्रेड यूनियन की क्या है डिमांड?
सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से 2 सितंबर को भारत बंद के ऐलान के बाद सरकारें आफत में आ गई हैं। यूनियन्स अपनी 12 सूत्रीय मांगो के लिए हड़ताल करेंगे। उनकी मांग है कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 18,000 रुपए प्रति माह का वेतन तय किया जाए। उनकी ओर से यह मांग भी की गई है कि आवेदन करने के 45 दिन के भीतर ट्रेड यूनयिनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाए और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) में हुए सी -87 और सी -98 सम्मेलनों के सुधार तत्काल लागू किए जाए।

<strong>रिलायंस Jio 4G लांच, अनलिमिटेड STD-लोकल कॉल, इंटरनेट डाटा फ्री</strong>रिलायंस Jio 4G लांच, अनलिमिटेड STD-लोकल कॉल, इंटरनेट डाटा फ्री

उन्होंने मांग की है कि तथाकथित श्रम कानून सुधारों के माध्यम से श्रमिकों के बुनियादी अधिकारों पर हमले बंद किए जायें और स्थायी और बारहमासी कामों के निजीकरण को रोका जाए।

arun jaitley

मंगलवार को सरकार ने क्या की थी घोषणा?

केंद्र सरकार की तरफ से गैर कृषि क्षेत्र के श्रमिकों का वेतन प्र​तिदिन 112 रूपए से बढ़ाकर 350 रूपए किए जाने की घोषणा बीते मंगलवार को कर चुकी है। यह प्रस्ताव पहले ही सरकार की तरफ से दिया गया था पर उसे अभी तक लागू नहीं किया गया था। ट्रेड यूनियन संस्था सीटू ने कहा कि 350 रूपए प्रति दिन मेहनताना करके सरकार ने श्रमिकों के साथ मजाक किया है। सीटू के महासचिव तपन सेन ने कहा कि सरकार हड़ताल से पहले यह घोषणा कर​के श्रमिकों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रही है जोकि कामयाब नहीं होगी।

Comments
English summary
Trade unions' reaction CITU (Centre of Indian Trade Unions) on Tuesday described the government's offer of a minimum wage of Rs 350 per day, that is, Rs 9,100 per month for 26 working days, as a "cruel joke".
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X