क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोई कहे आपकी कार का Oil लीक कर रहा, तो हो जाइए सावधान

कार तो रोक दी लेकिन कार से बाहर नहीं निकले। उन्‍होंने गाड़ी के साइड मिरर में देखा के उनकी कार के पीछे बाइक पर दो युवक आ रहे हैं और उन्‍होंने अपना मुंह कवर किया था।

Google Oneindia News

नोएडा। जैसे-जैसे पुलिस तकनीक से लैस होती जा रही है, वैसे-वैसे अपराधी भी स्‍मार्ट होते जा रहे हैं। इसका ताजा मामला उस वक्‍त नोएडा में सामने आया जब एक व्‍यक्ति इसका शिकार होते-होते बचे। उस व्‍यक्ति ने माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्वीटर पर अपराध के इस नए तरीको को बयां किया है ताकि लोग सजग रह सकें। एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्‍तव, जो वर्तमान में पुलिस मुख्‍यालय में पीआरओ के पद पर तैनात हैं ने उस ट्वीट को रीट्वीट कर लोगों से सजग रहने की अपील की है।

कोई कहे आपकी कार का Oil लीक कर रहा, तो हो जाइए सावधान

राहुल ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है उसमें लिखा है कि पीडि़त व्‍यक्ति नोएडा में अपनी कार से जा रहे थे। अचानक सड़क पर कुछ लोग उनकी कार के आगे वाले नंबर प्‍लेट को घूरते दिखे। यह बात उन्‍हें थोड़ी अजीब लगी। उन्‍होंने कार तो रोक दी लेकिन कार से बाहर नहीं निकले। उन्‍होंने गाड़ी के साइड मिरर में देखा के उनकी कार के पीछे बाइक पर दो युवक आ रहे हैं और उन्‍होंने अपना मुंह कवर किया था।

लेकिन तबतक उनकी आंख और नाक में जलन शुरु हो गया। वो मामले को भांप चुके थे इसलिए फौरन उन्‍होंने कार का एसी और फैन ऑफ किया और कार लेकर पुलिस स्‍टेशन पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उन्‍होंने पाया कि उनके कार के आगे की ग्रील पर किसी ने मिक्‍सड ऑयल गिरा रखा है। जो महकने में बेहद खतरनाक था। राहुल ने ट्वीटर पर लिखा कि यह अपराधियों का नया तरीका है। आंख में जलन महसूस कर जब आप कार से बाहर निकलेंगे तो वो आपकी गाड़ी लेकर फरार हो जाएंगे। अपने ट्वीट में राहुल ने इसे मैसेज को ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर करने को कहा है ताकि ऐसी किसी भी घटना से बचा जा सके।

Comments
English summary
Be Careful if someone says your car's oil is leaking.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X