क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम नरेंद्र मोदी और व्‍हाइट हाउस के बीच 'ट्विटर डिप्‍लोमैसी'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिन के दौरे के बाद भारत से रवाना हो गए। नमस्‍ते के साथ उन्‍होंने भारत को अलविदा कहा। जिस समय ओबामा एयरफोर्स वन पर सवार हो रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्‍हाइट हाउस के बीच ट्विटर पर डिप्‍लोमैसी को एक अलग ही अंदाज में अंजाम दिया जा रहा था।

barack-obama-narendra-modi-600

भारत को शुक्रिया

जिस समय अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भारत से रवाना होने वाले थे, उसी समय व्‍हाइट हाउस की ओर से ट्वीट कर मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया अदा किया।

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका के नेशनल सिक्‍योरिटी काउंसिल यानी एनएससी की ओर से हिंदी में ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में जयहिंद के साथ भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई थीं।

मोदी ने भी दिया जवाब

व्‍हाइट हाउस की ओर से किए गए ट्वीट के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने व्‍हा इट हाउस को ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि ओबामा की इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच मौजूद संबंधों को एक नई दिशा दी है।

इसके साथ ही मोदी ने ओबामा और व्‍हाइट हाउस स्‍टाफ को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं भी दीं। मोदी ने इस मौके पर 26 जनवरी को हुई बारिश पर भी ओबामा और व्‍हाइट हाउस को जवाब दिया।

ट्विटर पर इनवाइट और ट्विटर पर ही मंजूरी

पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ओबामा को दुनिया के दो ऐसे नेताओं के तौर पर जाना जाता है जो अपने ही तरीकों से सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। नवंबर में पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान देशवासियों के सामने किया था कि उन्‍होंने गणतंत्र दिवस परेड के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को न्‍यौता भेजा है।

उनकी इस ट्वीट के बाद एनएससी की ओर से एक सकारात्‍मक जवाब दिया गया। इसके बाद नवंबर में एनएससी ने इस बातकी आधिकारिक पुष्टि ट्विटर पर ही कर डाली कि राष्‍ट्रपति ओबामा गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान तीन दिनों के लिए भारत का दौरा करने वाले हैं।

Comments
English summary
Barack Obama departs from India White House and Modi exchange some feel good tweets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X