क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

6 नवंबर को खुलेगा राज सचिन कैसे बने क्रिकेट के भगवान?

Google Oneindia News

मुबंई। क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भले ही मैदान में उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली हो, लेकिन मैदान के बाहर सचिन हमेशा सक्रिय रहे। देश के साथ-साथ विदेशियों के दिलों पर राज करने वाले सचिन का जीवन कैसा रहा, साधारण से परिवार में पहे-बढ़े सचिन कैसे क्रिकेट के भगवान बन गए। मुंबई के वागखड़े स्टेडियम से निकलकर कैसे उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया, ये कुछ ऐसे सवाल है जो उनका हर फैंन्स जानना चाहता है, लेकिन सचिन ने कभी भी अपने निजी जीवन की बातों को सार्वजनिक नहीं किया।

sachin tendulkar

अब जबकि सचिन क्रिकेट को अलविदा कह चुके है तो वो खुद अपने जीवन को किताबों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने वाले है। जी हां सचिन तेंदुलकर की ऑटोबॉयोग्राफी 6 नवबंर को पब्लिश होने वाली है। सचिन ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया साइट से दी है। सचिन ने अपने फेसबुक पेज और ट्वीटर पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है कि उनकी ऑटोबॉयोग्राफी ‘प्लेइंग माई वे' 6 नबंवर को पबेलिश हो रही है। सचिन लिखते है कि उन्हें खुद की कहानी को लिखना उन्हें और ईमानदार बनाता है। वो लिखते है कि वो अपनी इस किताब में उन बातों का जिक्र कर रहे है जिनका आज से पहले उन्होंने कभी भी सार्वजनिक तौर पर जिक्र नहीं किया है।

सचिन भावुक होकर लिखते है कि वो अपनी इस ऑटोबॉयोग्राफी में लिख रहे है कि ये उनकी फाइनल इनिंग है। पवेलियन लौटने से पहले उनका आखिरी वॉक है। अपनी इस किताब के बारे में सचिन ने लिखा है कि मुझे अपने जीवन के पलों के बारे में जो कुछ भी याद है मैंने वो सब अपनी इस किताब में लिखा है । कैसे 35 साल पहले एक छोटा सा बच्चा अपना पहला क्रिकेट बैट थामकर वागखड़े स्टेडियम तक पहुंचा। सचिन ने फेसबुक और ट्वीटर दोनों सोशल साइट पर अपनी ऑटोबॉयोग्राफी की जानकारी अपने फैन्स को दी है। अब लोगों को 6 नबंवर का इंतजार है कि कब सचिन की लिखी किताब बाजार में आएगी।

English summary
Sachin Tendulkar Autobiography Playing it My Way will be published on November 6, this year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X