क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एसोचैम के आंकलन में बिहार की लंबी छलांग, वित्तीय प्रबंधन में अव्वल राज्य

Google Oneindia News

patna-bihar-development
पटना। अब यदि आप बिहार को बीमारू व पिछड़े राज्य के तौर पर देखने की आदत बना चुके हैं तो ज़रा गौर कर लीजिए इस ताजा अपडेट पर। वित्तीय प्रबंधन के मामले में बिहार एक सर्वेक्षण में पिछड़े राज्यों में अग्रणी बनकर उभरा है।

एसोचैम के ताज़ा सर्वेक्षण में गैर कर राजस्व के मामले में बिहार ने सर्वोच्च विकास दर क्रमश: 66 फीसदी और 284 फीसदी की बढ़त हासिल की है। 2011-12 के दौरान टैक्स से होने वाली इनकम 12 हजार 600 करोड़ थी, जो 2013-14 के दौरान 20 हजार 900 करोड़ हो गई। वहीं 2011-12 के दौरान गैर कर से होने वाली आय 890 करोड़ थी, जो 2013-14 के दौरान बढ़कर 3 हजार 400 करोड़ हो गई।

पढ़ें- अपराध क्यों

स्टेट फायनांस कनवर्जेस-2 के अध्ययन के मुताबिक, 2006-12 के बीच सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 13.13 फीसदी जैसे आंकड़ों की वजह से बिहार पारंपरिक रूप से पिछड़े राज्यों की सूची में उभर कर आया।

बिहार एसोचैम परिषद के सह-अध्यक्ष आर.एल.खेतान ने कहा, "बिहार ने अर्थव्यवस्था को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण सड़कों, कृषि विकास, शिक्षा और लोक स्वास्थ्य में प्रभावी ढंग से निवेश किया जिसका परिणाम देखने को मिला।

राज्य की प्रति व्यक्ति आय की सालाना विकास दर 1980-93 के दौरान 1.1 फीसदी थी, जो 1993-2004 के दौरान बढ़कर 1.7 फीसदी हो गई, जबकि 2004-13 के दौरान 7.2 फीसदी हो गई। एसोचैम इकोनॉमी रिसर्च ब्यूरो के मुताबिक, यह बिहार का संकल्प ही है, जिसके बल पर उसने बिना खनिज संपदा के विकास के बेहतरीन आंकड़ों को छुआ है।

पहले से काफी बढ़ा है बिहार-

2012-13 में बिहार के राज्य सकल घरेलू उत्पाद को पांच अंक बढ़ाकर 14.48 फीसदी किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि इस राज्य ने विकास के लिए कृषि की जगह निर्माण और सेवा पर अधिक ध्यान दिया है।

राज्य में 2009-10 के दौरान गरीबी 53.8 फीसदी थी, जो 2011-12 के दौरान घटकर 33.7 फीसदी हो गई, जो अभी भी हालांकि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। अध्ययन के अनुसार, देश में उच्च आय वाले राज्य लगातार विकास कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि निम्न आय वाले राज्य पीछे हैं व बिहार तरक्की की सीढ़‍ियां चढ़ने में अव्वल साबित होता नज़र आ रहा है।

Comments
English summary
Assocham report Bihar as a developing fast state fiscal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X