क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भ्रष्टाचार पर हो आजीवन कारावास की सजा: अश्विनी उपाध्याय

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के जानें-मानें वकील अश्विनी उपाध्याय ने अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदेबाजी में हुई रिश्वतखोरी पर अपनी राय रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट को बदलने का निवेदन किया है। अश्विनी उपाध्याय ने अपने फेसबुक पेज के वॉल पर पीएम मोदी को एक निवेदन भरा खत लिखा है विश्वास जताया है कि ''उनके नेतृत्व में 2020 तक भारत भ्रष्टाचार से मुक्त हो जायेगा''। यूपी बीजेपी : 13 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित, 19 पर लगा ''स्टॉप''

Ashwini Upadhyay demands life time imprisonment for corruption
तो आईए आपको अश्विनी उपाध्याय के उस फेसबुक पोस्ट को हू-ब-हू बताते हैं। अश्विनी ने लिखा है कि ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आप तो यह जानते हैं कि सोनिया-मनमोहन जी के 10 साल के कार्यकाल में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ लेकिन किसी भी भ्रष्ट मंत्री-सांसद-विधायक-अधिकारी को न तो आजीवन कारावास हुआ और न तो फांसी दी गयी क्योंकि अंग्रेजों द्वारा 1860 में बनाई गयी भारतीय दण्ड संहिता, 1861 में बनाया गया पुलिस एक्ट और 1872 में बनाया गया एविडेंस एक्ट आजतक लागू है। यूपी से होकर निकली नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

Ashwini Upadhyay's letter

आप इस बात से जरूर सहमत होंगे कि भ्रष्टाचारियों को न्यूनतम 5 वर्ष का कारावास जरूर होना चाहिये और 5 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार पर जितने करोड़ का भ्रष्टाचार हो उतने साल का कारावास होना चाहिये। भ्रष्टाचार के मुकदमों का निर्णय 02 वर्ष के अंदर होना चाहिये और भ्रष्टाचारियों की आय से अधिक शत-प्रतिशत संपत्ति जब्त होना चाहिये। इसीलिये प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट को तत्काल बदलने की जरुरत है। कैसे सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा?
आप इस बात से भी सहमत होंगे कि भ्रष्टाचारीयों-अपराधीयों-बलात्कारीयों-अलगाववादियों के चुनाव लड़ने, राजनीतिक पार्टी बनाने तथा पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबन्ध होना चाहिये। इसीलिये 1950 में बनाये गये रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट को तत्काल बदलने की जरुरत है। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि भारतीय दण्ड संहिता-1860, पुलिस एक्ट-1861, एविडेंस एक्ट-1872, रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट-1951 और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट-1988 को तत्काल बदलने के लिए कानून मंत्री जी से बात करें।

Ashwini Upadhyay's letter to PMO

इसके साथ ही ऑगस्टा वेस्टलैंड और नेशनल हेराल्ड मामले की जाँच एक तय समय सीमा में करने के लिये गृहमंत्री और वित्तमंत्री जी से भी बात करें। भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिये चुनाव सुधार, न्यायिक सुधार, पुलिस सुधार, प्रशासनिक सुधार, शिक्षा सुधार और काली अर्थव्यवस्था को समाप्त करना अतिआवश्यक है। देशवाशियों को इस बात का गर्व है कि आप के नेतृत्व में देश में चंहुमुखी विकास हो रहा है और जातिवाद-वंशवाद-भाषावाद-क्षेत्रवाद जैसी बुराइयां भी धीरे-2 समाप्त हो रही हैं। आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप के नेतृत्व में 2020 तक भारत भ्रष्टाचार से मुक्त हो जायेगा। वंदेमातरम! भारत माता की जय! जय हिंद, जय भारत''
Comments
English summary
Spokesperson BJP Delhi and Supreme Court Advocate Ashwini Upadhyay demands life time imprisonment for corruption.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X