क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ 'नर्सरी मसला' नहीं प्राइवेट स्कूल भी हैं अभ‍िभावकों का सिरदर्द

By Mayank
Google Oneindia News

school
बेंगलोर। सुप्रीम कोर्ट के नर्सरी फैसले पर मची हाय-तौबा के पीछे एक और जमीनी तस्वीर है। यह तसवीर है प्राइवेट स्कूलों की 'धन उगाही' की। कहीं वैध तो कहीं अवैध तौर पर अभ‍िभावकों की जेब खाली कर उन्हें झटका देते रहते हैं। प्राइवेट स्कूल मॉडर्न एजूकेशन के नाम पर सिर्फ ट्यूशन फीस, एग्जाम फीस या डेवलपमेंट फीस ही नहीं लेते। बल्कि बर्थ-डे, फेयरवेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर भी अभिभावकों की पॉकेट ढीली करते हैं। अभिभावक चाहकर भी स्कूल से मांगी गई इस तरह की ‘फीस' देने से इनकार नहीं कर पाते हैं।

हर महीने होती है डिमांड -

शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक राजीव सिंह कहते हैं कि एक साल में जोड़ा जाए, तो ट्यूशन और ट्रांसपोर्ट फीस के अलावा 2500 से 3000 रुपए अतिरिक्त देने पड़ते हैं। हर माह 200 रुपए किसी न किसी रूप में बच्चों से मांगा जाता है। घर पर बच्चों जिद करते हैं। न चाहते हुए भी बच्चों को पैसे देने पड़ते हैं। बोरिंग रोड स्थित रहने वाली अभिभावक अलका ने बताया कि बच्चा कार्यक्रम में भाग ले या नहीं, यदि स्कूल ने 100 रुपए फीस तय कर दिया है, तो देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- भारत की एक और हकीकत

ऐसा नहीं है कि यह डिमांड साल में एक-दो बार होती है। बच्चों हर महीने कुछ न कुछ डिमांड लेकर आते हैं। मजबूरन हमें पैसे देने पड़ते हैं। जैसे स्कूल, वैसा चार्जफीस वसूली में स्कूल की प्रतिष्ठा के अनुसार पैसा ‘उगाही' की जाती है। जितना बड़ा स्कूल, उतना ज्यादा पैसा। इसकी कोई हद नहीं है। मसलन सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर सौ रुपए लेने के बाद कार्यक्रम की ड्रेस के लिए भी 500 से हजार रुपए तक लिए जाते हैं।

यहां तक कि प्रिंसिपल और शिक्षकों के जन्मदिन पर लिए जाने वाले पैसे भी अलग-अलग होते हैं। यहां तक कि बच्चों को वर्ड मिनिंग के नाम पर भी पांच रुपए से लेकर 20 रुपए तक पैसे देने पड़ते हैं। जरा गौर करें इस हिसाब परएक माह में एक बच्चों से लिया गया पैसा = 150 रुपए स्कूल में बच्चों की कुल संख्या = 300प्रति महीने स्कूल की कमाई - 300*150 = 45000 रुपए, कैसे-कैसे चार्जबिल्डिंग चार्ज - 2000-5000 रुपए, परीक्षा फीस - 100-500 रुपएबर्थ डे - 50-100 रुपए

खेल-कूद - 100-200 रुपएप्रतियोगिता - 20- 50 रुपएकार्यक्रम फीस - 100 रुपए ( बच्चा भाग ले या नहीं देना अनिवार्य)कार्यक्रम की ड्रेस - 500-1000 रुपए फोटोग्राफ - प्रति कॉपी 20-50 रुपए (बच्चा कार्यक्रम में शामिल है तो उसे फोटो के लिए पैसे देने होंगे।

क्लास टीचर्स के साथ ग्रुप फोटो के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं) एनजीओ डोनेशन या पुअर फंड - 20 रुपएप्रोजेक्ट वर्क- 100-200 रुपए तक। तो यह है हमारी आधुन‍िक भारतीय श‍िक्षा व्यवस्था, जो मॉडर्नाइजेसन के नाम पर बन चुकी है कमाई का साधन। हालांकि सभी स्कूल ऐसा नहीं करते, पर अध‍िकतर स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभ‍िभावकों को भी कुछ ऐसी ही श‍िकायत रहती है।

Comments
English summary
As we are facing disputes of Nursery issue as a Parent but there are a lot problems faced due to private schools.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X