क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नज़रिया: अरविंद केजरीवाल की हार फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद की जीत है

वरिष्ठ विश्लेषक अपूर्वानंद का मानना है कि दिल्ली की जनता ने नकारेपन और भ्रष्टाचार को नज़रअंदाज किया.

By अपूर्वानंद - लेखक और विश्लेषक, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News
अरविंद केजरीवाल
Getty Images
अरविंद केजरीवाल

अब हम पटना या जयपुर या जबलपुर जैसे शहर में नहीं रहते, हमेशा भारत नामक राष्ट्र में रहते हैं. बुधवार को दिल्ली के म्यूनिसिपैलिटी के चुनाव नतीजों से यह बात साफ़ हो गई है. यह कि भारत में कम से कम आज के दिन कुछ भी स्थानीय नहीं रहा, हर कुछ राष्ट्रीय हो चुका है.

इसलिए दिल्ली के 10 साल के नकारेपन के कचरे और गंदगी के बीच अगर कमल खिला है तो यह एक धोखाधड़ी से भरे राष्ट्रवादी प्रचार की जीत है और यह बात सबसे पहले कही जानी चाहिए.

नज़रिया: मोदी कैसे पड़ गए 'आप' पर भारी

नज़रिया: अब केजरीवाल सरकार के लिए भी ख़तरे की घंटी!

मोदी
Getty Images
मोदी

योगेन्द्र यादव हैरान रह गए जब उनके टैक्सीवाले ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सबक़ सिखाना है क्योंकि उसने धोखा दिया है.

उनके याद दिलाने पर कि म्यूनिसिपैलिटी आम आदमी पार्टी नहीं चला रही थी, भारतीय जनता पार्टी उसके लिए ज़िम्मेवार थी पर टैक्सीवाले को फ़र्क़ नहीं पड़ा.

योगेंद्र यादव ने, जो ख़ुद अपनी नई पार्टी के लिए वोट माँग रहे थे, क़बूल किया कि स्थानीय निकायों के चुनाव कश्मीर, गोरक्षा, राष्ट्रवाद, जैसे मुद्दों पर लड़े गए.

अब जनता योगीजी जैसे मुख्यमंत्री की माँग कर रही है, यह बात योगेन्द्र जैसे परिष्कृत रुचि संपन्न ने दहशत से सुनी.

दिल्ली: बीजेपी चौड़ी हुई, आप ने ईवीएम को कोसा

मनोज तिवारी
Getty Images
मनोज तिवारी

निश्चय ही इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल की हार हुई है, लेकिन क्या यह उनकी सरकार के कामकाज पर टिप्पणी है?

क्या दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य में ख़र्च की बढ़ोतरी के कोई मायने नहीं? ध्यान रहे कि आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय में न थी.

इसलिए उसके काम के मूल्यांकन का सवाल नहीं था. 10 साल से जो पार्टी इन निकायों को चला रही थी, हिसाब उससे लेना था.

जनता ने उसके नकारेपन और भ्रष्टाचार को नज़रंदाज कर दिया, इस पर ज़रूर सबको सोचने की ज़रूरत है.

अरविंद केजरीवाल
BBC
अरविंद केजरीवाल

योगेन्द्र यादव ने ही पिछले दिनों यह कहना शुरू किया था कि अब भारत की राजनीति विचारधारा से परे वास्तविक मुद्दों पर होने वाली है.

लेकिन विचारधारा भी वास्तविक जगत का हिस्सा है, यह वे भूल गए. विचारधारा और भावना जगत का भी एक रिश्ता है, यह भी हमें याद न रहा.

अगर ऐसा न था तो जिस आंदोलन से ख़ुद आम आदमी पार्टी निकली थी, उसमें लोकायुक्त जैसे रुखे क़ानूनी मसले पर पूरी दिल्ली में विशालकाय तिरंगे झंडे लहराने की, अपने स्टेज पर भारत माता की विशाल तस्वीर लगाने की क्या ज़रूरत थी?

अरविंद केजरीवाल
Getty Images
अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रवाद की नई लहर ख़ुद आम आदमी पार्टी ने पैदा की थी, लेकिन वह इसे संभालने के लिहाज़ से बहुत छोटी ताक़त थी.

इस राष्ट्रवादी उभार का लाभ आख़िरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मिलना ही था क्योंकि भारत में राष्ट्रवाद हिंदू बहुसंख्यकवाद का दूसरा नाम भर है.

राष्ट्रवाद का अपनी मर्ज़ी भर इस्तेमाल करके उस जिन्न को वापस बोतल में बंदकर दिया जा सकेगा, यह ख़ामख़याली थी.

अरविंद केजरीवाल
Getty Images
अरविंद केजरीवाल

इन चुनावों से यह बात भी साफ़ हो जानी चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी अब हर प्रकार के चुनाव को लोकसभा के आम चुनाव की तरह राष्ट्रीय बनाकर लड़ रही है. मीडिया के सर्वव्यापीपन ने भी हर स्थनीयता को राष्ट्र में समाहित कर दिया है.

जहाँ पहले मुंबई और दिल्ली या गोरखपुर के बीच एक दूरी थी, वहीं अब मुंबई का मुद्दा गोरखपुर का भी हो जाता है.

योगी आदित्यनाथ
Getty Images
योगी आदित्यनाथ

शिकायत यह है कि अरविंद ने इसे अपनी और प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के बीच प्रतियोगिता बना दिया. सवाल यह है कि क्या यह अरविंद के हाथ रह भी गया था?

जब राजौरी गार्डन की एक सीट के चुनाव नतीजे को अख़बार तीन पृष्ठ दें तो स्पष्ट है कि अरविंद हों, या कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी से उनका बराबरी का संघर्ष रह ही नहीं गया था.

दिल्ली नगर निगम चुनाव
Getty Images
दिल्ली नगर निगम चुनाव

उन्हें इस मीडिया से भी लड़ना था, जो वे कर नहीं सकते थे. अभी इसका विश्लेषण भी बाक़ी है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक मोर्चे के वक़ालत करने वाले नीतीश और मायावती ने क्यों इन चुनावों में इसकी शुरुआत न की, बल्कि भारतीय जनता पार्टी विरोधी मत के विभाजन का काम किया?

राष्ट्रवाद आक्रामक विजयपथ पर है, लेकिन इस रास्ते इस राष्ट्र की पराजय निश्चित है, यह चेतावनी देने में क्यों हमारा गला रुँध रहा है?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Arvind Kejriwal's defeat in delhi mcd is victory of fake nationalism
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X