क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार का हर कदम अरुण जेटली की मुट्ठी में

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) अरुण जेटली लगता है कि मोदी सरकार के हर कदम और फैसले की विस्तार से जानकारी रखते है। सरकार की तरफ से शुरू किए गए सामाजिक बीमा योजनाओं से लेकर देश में एफडीआई की आवक और टैक्स संबंधी मसलों से लेकर तेल और गैस सेक्टर में दी जाने वाली सब्सिडी संबंधी तमाम मसलों की छोटी-बड़ी सब जानकारी उन्हें है। हर सवाल का जवाब उऩके पास हैं।

शुक्रवार को देश भर के मीडिया ने उनसे तमाम विषयों के सवाल पूछे। हर सवाल का जवाब जेटली के पास था। हर सवाल पर वे पूरी तरह से विश्वास के साथ जवाब देते रहे। वे मोदी सरकार के बेहद काबिल मंत्री हैं, ये बात सबको मालूम है। जेटली ने केन्द्र की मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों की मीडिया को जानकारी देते वक्त इस बात को एक बार फिर से साबित किया।

मंदी के दौर में भारत तेजी से विकास कर रहा है- जेटली

हर सवाल का जवाब

अंग्रेजी-हिन्दी में पूछे गए सवालों के वे संक्षिप्त जवाब देते रहे। हालांकि उनके साथ सहयोग करने के लिए मंच पर सात- आठ अधिकारी बैठे थे, पर एक बार भी इस तरह की नौबत नहीं आई जब वे उऩसे कुछ पूछ रहे हों।

हर फैसले से वाकिफ

राजधानी के एक वरिष्ठ पत्रकार ने सही टिप्पणी की कि मोदी सरकार के हर अहम फैसले की जेटली को जानकारी है। एक सवाल के जवाब में जेटली ने बताया कि देश की सिर्फ 12 फीसद आबादी ही इंश्योरेंस का लाभ ले रही हैं। हम इस आंकड़े को बढ़ना चाहते हैं। ये बेहद अहम जानकारी थी कि देश में सिर्फ 12 फीसद आबादी को ही बीमा का लाभ मिल रहा है।

12 पेज का इनकम टैक्स फार्म

इनकम टैक्स फार्म को जारी करने के बाद वापस लेने के सरकारी फैसले पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ये 12 पेज का है। मैं उस वक्त विदेश में थ¸जब मुझे पता चला कि इसमें कुछ और सवाल डाले जा रहे हैं। मैंने तब फोन करके निर्देश दिया कि इसे सरल ही रखा जाए।

नहीं खोया आपा

देश के चोटी के वकील रहे अरुण जेटली ने पत्रकारों के चुभने वाले सवालों पर कभी आपा नहीं खोया। बहुत से मंत्री तो कठिन सवालों के पूछे जाने पर नाराज हो जाते हैं।

Comments
English summary
Arun Jaitely- the life and soul of Modi’s government. On Friday, he addressed a press conference in Delhi to announce the achievements of Modi government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X