क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्वीरें: डिजिटल इंडिया में अंबानी फैमली ने खींचा सबका ध्यान, अनिल ने ठीक की आकाश की टाई

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डिजीटल इंडिया वीक कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस मौके पर कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे। देश के कारोबारियों ने इस पहल में 4,50,000 करोड़ रुपये (करीब 75 अरब डॉलर) निवेश करने का वादा किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हमारी प्रेरणा है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने डिजिटल इंडिया क्षेत्र में 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान अंबानी परिवार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों भाइयों के साथ ही मुकेश की पत्नी नीता, बेटी ईशा और बेटे आकाश अंबानी भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

जहां मुकेश प्रधानमंत्री के साथ मंच पर थे और कारपोरेट जगत की ओर से डिजिटल इंडिया में कारपोरेट जगत की भूमिका को रखने वाले पहले कारोबारी थे। वहीं उनके बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी नीचे दूसरे कारोबारियो के बीच अपनी मां नीता अंबानी के साथ थे। तो आईए इस कार्यक्रम में मौजूद अंबानी परिवार के कुछ खास पल तस्वीरों में देखते हैं और उनपर चर्चा करते हैं:

समारोह में खासा एक्टिव देखे आकाश अंबानी

समारोह में खासा एक्टिव देखे आकाश अंबानी

कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी के बेटे और रिलायंस जिओ इंफोकॉम के डायरेक्टर आकाश अंबानी खासा एक्टिव नजर आए। वो अन्य कारोबारियों से मिलते दिखे और बिजनेस के कई बिन्दुओं पर चर्चा की। आकाश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया अभियान शानदार है।

डिजीटल इंडिया भारतीयों के लिए एक अवसर

डिजीटल इंडिया भारतीयों के लिए एक अवसर

आकाश अंबानी ने कहा कि डिजीटल इंडिया भारतीयों के लिए एक अवसर है। उनकी कंपनी रिलायंस जिओ डिजिटल इंडिया में अहम भागीदारी निभाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिस तरह से आकाश अंबानी ने लगभग सभी मीडिया संस्थानों के साथ बातचीत की है। उससे साफ है कि मुकेश अंबानी अब उन्हें फ्रंट पर फ्रेश चेहरे के रूप में पेश करने की तैयारी कर ली है।

आत्मविश्वास से लबरेज ईशा अंबानी

आत्मविश्वास से लबरेज ईशा अंबानी

कार्यक्रम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी भी सक्रिय रही। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास दिखाई दे रहा था। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान अच्छा कदम है। वह यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने पिता मुकेश अंबानी को सुनने आईं थी।

अनिल अंबानी ने ठीक की भतीजे आकाश की टाई

अनिल अंबानी ने ठीक की भतीजे आकाश की टाई

कार्यक्रम के दौरान अंबानी परिवार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों भाइयों के साथ ही मुकेश की पत्नी नीता, बेटी ईशा और बेटे आकाश अंबानी भी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान अनिल अंबानी कभी अपने भतीजे आकाश अंबानी की टाई ठीक करते नजर आए तो कभी बड़े भाई मुकेश के साथ बात करते दिखे।

संपत्ति विवाद को लेकर अलग हुए थे दोनो भाई

संपत्ति विवाद को लेकर अलग हुए थे दोनो भाई

संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच रिश्तों में दूरियां आ गई थीं। ये दूरियां इतनी बढ़ीं कि रिलायंस ग्रुप का बंटवारा हो गया। लंबे समय तक दोनों भाइयों ने मुलाकात तक नहीं की। दरअसल, साल 2002 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद दोनों भाइयों को अरबों की संपत्ति विरासत में मिली।

Comments
English summary
Reliance ADA group chairman Anil Ambani adjusts the tie of his elder brother and Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani's son Akash Ambani before the launch of Digital India Week by Prime Minister Narendra Modi at IGI Stadium on July 1, 2015 in New Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X