क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र सरकार से नाराज किसानों ने सड़कों पर बहाई दूध की नदी, VIDEO

आज पूरे महाराष्ट्र में किसानों का उग्र आंदोलन देखने को मिला। किसानों ने अपना आंदोलन सफल बनाने के लिए शहर तक सब्जियां और दूध न पहुंचे इसलिए सड़कों से गुजर रहे ट्रकों और टैंकरों को रोककर खूब तबाही मचाई।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

पुणे। आज पूरे महाराष्ट्र में किसानों का उग्र आंदोलन देखने को मिला। किसानों ने अपना आंदोलन सफल बनाने के लिए शहर तक सब्जियां और दूध न पहुंचे इसलिए सड़कों से गुजर रहे ट्रकों और टैंकरों को रोककर खूब तबाही मचायी। सब्जी और दूध ले जानेवाले ड्राइवरों के साथ मारपीट कर जबरन सब्जियों और दूध का सत्यानाश करते हुए जगह जगह पर दिखे।

शहर में दूध सब्जी न पहुंचने देना था मकसद

शहर में दूध सब्जी न पहुंचने देना था मकसद

महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के वीडियो द्वारा देख सकते हैं कि किसानों ने कैसी तबाही मचायी। आंदोलनकारियों ने अपनी ही फसलों और उत्पादन को बरबाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। किसान आंदोलनकारियों ने आज ठान ही रखा था कि जब तक उनकी मांगो पर सरकार द्वारा पूर्ण नहीं किया जाएगा वो शहरों तक किसी भी हालत में सब्जी, फल और दूध नहीं पहुंचने देंगे।

पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज

पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज

आज जगह जगह सड़कों पर दूध की नदी और फल-सब्जियों का नुकसान देखते ही बन रहा था। बहुत जगह उग्र किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस और आर्मी द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया। सब्जीमंडी पर भी किसानों ने बंद का आव्हान किया, जो व्यापारी मंडी बंद करने में सहयोग नहीं दे रहे थे। उनके साथ मारपीट का माहौल भी देखने को मिला।

बातचीत करने को तैयार है सरकार

पुलिस और किसानों के बीच भी मारपीट की काफी घटनाएं महाराष्ट्र में देखने को मिली। सरकार द्वारा चिंता भी व्यक्त की गई, इस तरह सब्जी और दूध को नुकसान पहुंचा कर किसान आंदोलनकारी आम जनता के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। यह बरबाद किया गया अनाज गरीबों को दान में कर देना भी किसानों के लिए समझदारी हो सकती थी। पर सड़क पर तबाही मचाने अनाज बरबाद करने से किसी भी तरह का हल नहीं निकलता। शांति से बैठकर इस विषय पर चर्चा करने का इशारा भी सरकार ने दिया।

English summary
angry farmer spills milks and vegetables on road in maharshtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X